फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : प्रदर्शन करते एबीवीपी कार्यकर्ता प्रतिनिधि, तारापुर तारापुर राम स्वारथ कॉलेज में नामांकन शुल्क अधिक लिये जाने को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम ने किया. इसके उपरांत प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पुष्पेंद्र कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि जिले के किसी भी महाविद्यालयों में नामांकन शुल्क नहीं बढ़ाया गया है तो इस महाविद्यालय में कैसे शुल्क बढ़ाया गया. जबकि नामांकन के समय छात्र-छात्राओं से नामांकन शुल्क, विकास शुल्क, पुस्तकालय शुल्क, साइकिल स्टैंड, प्रयोगशाला, भवन निर्माण एवं अन्य मद में राशि ली जाती है. कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि नामांकन शुल्क अधिक वसूली जायेगी तो एबीवीपी उसका विरोध करेगी. इस क्रम में तारापुर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने आश्वस्त करते हुए कहा कि शुल्क में कमी करने को लेकर डेवलपमेंट कमेटी के समक्ष छात्रों की मांग को रखा जायेगा. कमेटी में जो भी निर्णय लिया जायेगा उसे महाविद्यालय में लागू किया जायेगा. मौके पर अध्यक्ष करुणा निधि सहित दर्जनों कॉलेज के छात्र उपस्थित थे.
अधिक शुल्क लिये जाने का एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : प्रदर्शन करते एबीवीपी कार्यकर्ता प्रतिनिधि, तारापुर तारापुर राम स्वारथ कॉलेज में नामांकन शुल्क अधिक लिये जाने को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम ने किया. इसके उपरांत प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल कॉलेज के प्राचार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement