9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख समेत 13 पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी

— विधान परिषद् चुनाव के लेकर लागू है आचार संहिता– नगर के अलग-अलग जगहों पर लगे बैनर पोस्टर की बनायी सीडी– सीडी के आधार पर आरोपित किये गये विभिन्न राजनीतिक दल के लोगसीतामढ़ी : कार्यपालक दंडाधिकारी, सदर शीलानाथ सिन्हा ने सोमवार को नगर थाने में आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें डुमरा […]

— विधान परिषद् चुनाव के लेकर लागू है आचार संहिता– नगर के अलग-अलग जगहों पर लगे बैनर पोस्टर की बनायी सीडी– सीडी के आधार पर आरोपित किये गये विभिन्न राजनीतिक दल के लोगसीतामढ़ी : कार्यपालक दंडाधिकारी, सदर शीलानाथ सिन्हा ने सोमवार को नगर थाने में आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें डुमरा प्रखंड प्रमुख देवेंद्र साह, कैप्टन पुष्कर झा, वार्ड पार्षद पवन साह, रालोसपा के अवधेश कुशवाहा, मो आरिफ हुसैन, जदयू के गुंजेश कुमार नवीन, राजद के सुनील कुशवाहा, अमीरी लाल राय, नंदलाल यादव, राम निवास प्रसाद यादव, रौशन कुमार, लोजपा के मो फखरूद्दीन अली अहमद एवं मो नसीर अहमद उर्फ लाल जी को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में श्री सिन्हा ने कहा है कि विधान परिषद् निर्वाचन 2015 के तहत आचार संहिता लागू है. नगर थाना अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर विभिन्न पार्टियों का बैनर बिजली के पोल पर सड़क किनारे पाया गया. बैनर पर अबकी बार भाजपा सरकार, नव वर्ष की शुभकामनाएं, राज्यस्तरीय कार्यकर्ता समागम इत्यादि लिखा हुआ पाया गया, जिसकी वीडियोग्राफी करा कर पोस्टर फाड़ दिया गया. उक्त मामले में पांच अलग-अलग सीडी तैयार की गयी है. कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया है कि विधान परिषद् चुनाव 2015 के चलते उपर्युक्त पार्टियों का बैनर पोस्टर बिहार लोक संपत्ति विरूपन अधिनियम 1985 के धारा-तीन के अंतर्गत आता है. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि मामले में प्राथमिकी कांड संख्या-512/15 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें