नयी दिल्ली : आल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट का फिर से 25 जुलाई को आयोजन करने वाले सीबीएसई ने आज कहा कि वह जल्द ही अपनी वेबसाइट पर सभी जरुरी जानकारी जारी करेगी और सभी उम्मीदवारों को एसएमएस और ई मेल के जरिये सूचित करेगी.
Advertisement
प्री मेडिकल टेस्ट की सूचनाएं वेबसाइट पर जारी करेगा सीबीएसई
नयी दिल्ली : आल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट का फिर से 25 जुलाई को आयोजन करने वाले सीबीएसई ने आज कहा कि वह जल्द ही अपनी वेबसाइट पर सभी जरुरी जानकारी जारी करेगी और सभी उम्मीदवारों को एसएमएस और ई मेल के जरिये सूचित करेगी. आल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट एआईपीएमटी परीक्षा फिर से आयोजित […]
आल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट एआईपीएमटी परीक्षा फिर से आयोजित करने का निर्णय उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद लिया गया है. इस बारे में 3 मई को आयोजित परीक्षा में बडे पैमाने पर अनियमितता के आरोप लगे थे. एआईपीएमटी 2015 के लिए करीब 6.3 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.
परीक्षा के बारे में अभिभावकों एवं उम्मीदवारों के जानकारी प्राप्त करने की उत्सुकता के बीच बोर्ड ने कहा कि एआईपीएमटी परीक्षा के बारे में जानकारी जल्द ही वेबासाइट पर जारी की जायेगी.
सीबीएसई ने अपने बयान में कहा, सीबीएसई सभी जरुरी सूचना अपनी वेबसाइट पर जारी करेगी और परीक्षा केंद्र, क्रमांक आदि के बारे में सूचना एसएमएस और ईमेल के जरिये उम्मीदवारों को दी जायेगी.बोर्ड ने स्पष्ट किया कि पुन: परीक्षा केवल पहले से पंजीकृत उम्मीदवारों की ही ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement