फोटो :: विवि का लोगो- मामला पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन का- प्रवेश परीक्षा के लिए लगेंगे सौ रुपये अतिरिक्त शुल्क- विभाग अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा मेरिट लिस्ट- सरकार के आरक्षण रोस्टर का भी होगा पालनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के पीजी विभागों में पहली बार प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन होगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को सौ रुपये अतिरिक्त शुल्क देने होंगे. फॉर्म भरते समय पूर्व में जो रसीद अभ्यर्थियों को दिये जाते थे, उसमें इस बार अभ्यर्थी का फोटो भी होगा. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए यह एडमिट कार्ड का काम करेगा. अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट स्नातक व प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर बनेगा. इसके लिए दोनों प्राप्तांकों को जोड़ कर उसे दो से भाग दिया जायेगा. मेरिट लिस्ट में सरकार के आरक्षण रोस्टर का भी पालन होगा. प्रत्येक विभागों को निर्धारित सीट से दस प्रतिशत अधिक सीटों के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया गया है. मेरिट लिस्ट को विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा, ताकि अभ्यर्थी घर बैठे अपना रिजल्ट जान सके. डॉ सिंह ने बताया कि पूर्व की तरह स्नातक में शामिल विषयों में से ही किसी एक विषय से पीजी में नामांकन लेने की छूट होगी. इसके लिए अभ्यर्थी को स्नातक में उक्त विषय में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य होगा. विवि की ओर से नामांकन की आखिरी तारीख 22 जुलाई निर्धारित की गयी है.
Advertisement
मेरिट लिस्ट में प्रवेश परीक्षा व स्नातक का अंक बनेगा आधार
फोटो :: विवि का लोगो- मामला पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन का- प्रवेश परीक्षा के लिए लगेंगे सौ रुपये अतिरिक्त शुल्क- विभाग अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा मेरिट लिस्ट- सरकार के आरक्षण रोस्टर का भी होगा पालनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के पीजी विभागों में पहली बार प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन होगा. इसके लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement