6 गुम 17 में निरीक्षण करती बीडीओ.भरनो. बीडीओ श्वेता वेद ने चेटोगौरटोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. बीडीओ ने पाया कि केंद्र की पूर्व सेविका गंगा देवी का निधन अक्तूबर 2014 में हो गया था. सेविका चयन के लिए ग्राम सभा हुई थी. परंतु ग्रामीणों के विवाद के बाद ग्राम सभा स्थगित कर दी गयी. आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन का प्रभार परसा महुआटोली की सेविका अकीबा बानो को दिया गया था. परंतु छह माह से चेटो बरटोली आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को पोषाहार नहीं दिया जा रहा है. केंद्र की संयोजिका बच्चों को नाश्ता खिला कर वापस भेज देती थी. प्रभारी सेविका इस केंद्र में कभी नहीं आती. बीडीओ ने भंडार कक्ष का अवलोकन किया, तो पाया कि एक भी अनाज का स्टॉक नहीं था. बीडीओ ने इसकी सूचना डीसी व समाज कल्याण को भेजने की बातें कही. इस संबंध में सीडीपीओ बसंती ग्लाडिस बाड़ा ने कहा कि अकीबा को इस आंगनबाड़ी का प्रभार दिया गया था. अतिरिक्त प्रभार होने के कारण केंद्र का संचालन सेविका नहीं कर रही है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
बीडीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण
6 गुम 17 में निरीक्षण करती बीडीओ.भरनो. बीडीओ श्वेता वेद ने चेटोगौरटोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. बीडीओ ने पाया कि केंद्र की पूर्व सेविका गंगा देवी का निधन अक्तूबर 2014 में हो गया था. सेविका चयन के लिए ग्राम सभा हुई थी. परंतु ग्रामीणों के विवाद के बाद ग्राम सभा स्थगित कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement