20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्विज में शुभम व किशोर को मिला प्रथम पुरस्कार

जमुई: सुधांशु युवा क्लब जमुई की ओर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहारी के प्रांगण में ओपन क्विज का आयोजन किया गया. जिसमें महिसौड़ी निवासी शुभम और किशोर की जोड़ी को प्रथम, गुगुलडीह निवासी सन्नी और प्रकाश की जोड़ी को द्वितीय तथा नया टोला बिहारी निवासी नीतीश और शानु तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. मौके पर […]

जमुई: सुधांशु युवा क्लब जमुई की ओर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहारी के प्रांगण में ओपन क्विज का आयोजन किया गया. जिसमें महिसौड़ी निवासी शुभम और किशोर की जोड़ी को प्रथम, गुगुलडीह निवासी सन्नी और प्रकाश की जोड़ी को द्वितीय तथा नया टोला बिहारी निवासी नीतीश और शानु तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया.

मौके पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए भावानंद जी ने कहा कि युवाओं को पुस्तकों से जुड़े रहना चाहिए और ज्ञान को आत्मसात करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है. इसलिए युवाओं को शिक्षित होना अनिवार्य है.

जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह ने कहा कि युवाओं ने प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बस उन्हें सही दिशा देने की जरूरत है. इस बाबत जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह और सचिव प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्विज प्रतियोगिता में कुल सात राउंड में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारत का संविधान, संचार के माध्यम, पत्रकारिता, बिहार और जमुई की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, इंटरनेट, हम और हमारा टेलिविजन आदि से जुड़े प्रश्न पूछे गये. प्रतियोगिता में कुल दस समूह ने हिस्सा लिया. इन्होंने बताया कि क्विज के अंत में सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन क्लब के सदस्य आशुतोष कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर वशिष्ठ सिंह, नीलू सिंह, अमरजीत सिंह, विपिन कुमार, अनुराग कुमार, सोनू कुमार, मोनू कुमार, रणवीर कुमार, दिलीप कुमार समेत क्लब के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें