कोलकाता : व्यापमं घोटाल की छानबीच में जुटे पत्रकार अक्षय सिंह की मौत पर दिये भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आपत्तिजनक बयान का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि भाजपा नेता जॉय बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए एक ऐसी टिप्पणी कर दी है, जिसपर बवाल मच सकता है.
उन्होंने कहा है कि चीन और पाकिस्तान अबतक ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री के आदी हो चुके थे जो महिला की तरह आचरण करते थे, लेकिन अब हमारे प्रधानमंत्री ऐसे हैं, जो शेर की तरह हैं.
Earlier China&Pakistan were used to an Indian PM who was a 'woman', now we have a Lion as a PM-Joy Banerjee,BJP pic.twitter.com/80aP3mTe5Q
— ANI (@ANI) July 6, 2015