रामनगर : अधिकारियों द्वारा की जा रही अनदेखी के कारण प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रही अनियमितता रूकने का नाम नही ले रही है. टीएचआर वितरण में कटौती व मनमाने तरीके से केंद्र का संचालन करना आम बात हो गई है. जनप्रतिनिधियों की शिकायतों के बावजूद सेविका व सहायिका पर कार्रवाई नही की जा रही है.
मनचंगवा पंचायत के मुखिया राम कृष्ण खतईत ने कहा कि जून माह के टीएचआरवितरण के दौरान केंद्र संख्या 8 व 9 पर लाभुकों को एक किलो चावल व आधा किलो दाल दिया जा रहा था. ग्रामीणों की शिकायत पर उनके द्वारा इसकी सूचना सीडीपीओ को दी गई. सीडीपीओ प्रतिमा वर्मा के द्वारा अविलंब वितरण रोके जाने के साथ साथ अगले दिन निर्धारित मात्र के अनुसार वितरण किये जाने की बात कही गई. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. उन्होने प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर श्रेणीवार लाभुकों की सूची व अनाज की मात्र से संबंधित वितरण की विवरणी चिपकाये जाने की मांग भी सीडीपीओ से की.
ऐसा नही है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनियमितता की शिकायत केवल मनचंगवा पंचायत तक ही सीमित है. मई माह में मठिया पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 106 पर भी कम वितरण की शिकायत उपमुखिया अफाक हैदर के द्वारा सीडीपीओ से की गई थी. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई. दो दिन पूर्व ही बखरी में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में परोसी गई खिचड़ी में कीड़ा निकले जाने को लेकर भी ग्रामीणों ने खूब हंगामा किया था. आंगनबाड़ी केंद्रों पर हो रही बरती जा रही अनियमितता को लेकर जल्द ही जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलेगा.
क्या कहती हैं सीडीपीओ
सीडीपीओ प्रतिमा वर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर निर्धारित मात्र में अनाज का वितरण करने का निर्देश दिया गया. टीएचआर वितरण के दिन महिला पर्यवेक्षिका भी केंद्र पर मौजूद रहेंगी. इसके बावजूद कही अनियमितता की शिकायत मिलती है तो निश्चित रूप से सेविका पर कार्रवाई की जायेगी.