बकरा नदी का जल स्तर बढ़ाफोटो:16- नदी में बढ़ा जलस्तर प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड के पश्चिमी भाग में बहने वाली बकरा नदी के जल स्तर में अचानक हुई वृद्धि से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण बकरा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गयी है. नदी में उफान आने लगा है. बकरा नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण मेहरू चौक से धर्मगंज, पीपरा कोठी से धर्मगंज, धर्मगंज से बकेनिया जाने वाली सड़क पर चार से पांच फुट पानी बहने लगा है. इस कारण लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने जाने में परेशानी हो रही है. बकरा नदी के पीपरा कोठी धार पर पुरानी नाव के सहारे लोगों को नदी पार करना पड़ रहा है. वहीं दूधा धार घाट व मसुंडा घाट पर नाव के अभाव होने के कारण लोगों को बकरा नदी व धार तैर कर आर-पार करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीण बलराम यादव, मैनुल, रवींद्र सिंह, पंकज कुमार, संजय यादव, जगरनाथ सिंह सहित अन्य ने प्रशासन से यहां अविलंब नाव की व्यवस्था करने की मांग की है. ज्ञात हो कि 2014 में बकरा नदी पार करने के दौरान बकेनिया घाट पर पुरानी नाव के डूबने से कई लोग डूब गये थे, इसमें तीन महिला भी शामिल थी.
कई सड़कों पर बह रहा है पानी
बकरा नदी का जल स्तर बढ़ाफोटो:16- नदी में बढ़ा जलस्तर प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड के पश्चिमी भाग में बहने वाली बकरा नदी के जल स्तर में अचानक हुई वृद्धि से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण बकरा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गयी है. नदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement