10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शटर काट कर हार्डवेयर दुकान से लाखों की चोरी

सिकंदरा. बीते शनिवार की रात्रि थाना क्षेत्र के मिर्जागंज चौक स्थित शमी हार्डवेयर का शहर काट कर 30 हजार रुपये नगद समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने मिर्जागंज चौक पर स्थित ब्रह्मदेव साव के गल्ला दुकान का ताला तोड़ कर उसमें रखे दर्जनों खाली बोरे को निकाल लिया. […]

सिकंदरा. बीते शनिवार की रात्रि थाना क्षेत्र के मिर्जागंज चौक स्थित शमी हार्डवेयर का शहर काट कर 30 हजार रुपये नगद समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने मिर्जागंज चौक पर स्थित ब्रह्मदेव साव के गल्ला दुकान का ताला तोड़ कर उसमें रखे दर्जनों खाली बोरे को निकाल लिया. ऐसा प्रतीत होता है कि चोर उसी बोरा में हार्डवेयर दुकान से चोरी किये सामान को भर कर ले गया है. हार्डवेयर दुकान के मालिक लोसिधानी निवासी मदन मिस्त्री ने बताया कि रविवार सुबह दुकान खोलने आया तो शटर को कटा हुआ देखा. दुकान में अंदर प्रवेश कर खोजबीन किया तो सारा सामान गायब मिला है. चोरों ने दुकान में रखे 30 हजार नगद, 5 समर सेबुल मोटर, ग्रीस मोबिल, चापाकल का हेड समेत दुकान में रखे अधिकांश सामान को चोरी कर लिया है. पीडि़त दुकानदार ने चोरी गये समानों की कीमत लगभग 5 लाख रूपया बताया. दुकान मालिक मदन मिस्त्री ने चोर द्वारा पार्ट पुर्जे व हार्डवेयर सामानों को बोरा में भरने के बाद बोरा को वाहन पर लाद कर ले जाने की आशंका जतायी है. वहीं दुकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के मामले की जांच पड़ताल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें