सोनो. प्रखंड में अब तक दो फर्जी शिक्षक त्याग पत्र दे चुके है. हालांकि विभाग का स्थानीय कार्यालय इस मामले में गोपनीयता बरत रहा है. परंतु सूत्र की मानें तो पिछले तीन दिनों मे दो प्राथामिक विद्यालय के दो फर्जी नियोजित शिक्षकों ने अपना त्यागपत्र प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को सौपा है.जबकि संभावना जतायी जा रही हैं कि आगामी 9 जुलाई को अंतिम तिथि तक प्रखंड के कई शिक्षक जो फर्जी तरीके से अपना नियोजन लिये थे वे त्यागपत्र दे सकते है.दो दिन पूर्व उच्य विद्यालय सोनो में शैक्षणिक अंचल के सभी प्रभारी प्रधानाध्यापक की हुई बैठक में बीइइओ ने इस बाबत कहा था कि आप अपने-अपने नियोजन में अनियमितता करते थे वे 9 जुलाई तक अपना त्याग पत्र सौंप दे ताकि कानूनी कार्रवाई से वे बच सके अन्यथा बाद में ऐसे फर्जी शिक्षकों के खिलाफ बेहद सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक के बाद तमाम वैसे नियोजित शिक्षकों में खलवली मची है. जिन्होंने नियोजन में विभिन्न फर्जी तरीकों को अपनाया था.सूत्र की मानें तो प्रखंड में अब भी बड़ी संख्या में ऐसे नियोजित शिक्षक है. वीते कुछ दिनों से ऐसे शिक्षक असमंज की स्थ्िति में हैं एक तरफ कानूनी शिकंजे का भय उन्हें त्यागपत्र देकर निश्चित होने को कहता है.तो दूसरी ओर मानदेय का लालच व विभाग द्वारा कार्रवाई में बरती जाने वाली संभावित रियायत की अफवाह उन्हें त्यागपत्र देने का सिलसिला इस प्रखंड मे भी शुरू हो चुका है. संभावना हैं अगले दो-तिन दिनों में त्यागपत्र देने के मामले में बड़ा इजाफा होगा
BREAKING NEWS
सोनो में दो फर्जी शिक्षक ने दिया त्याग पत्र
सोनो. प्रखंड में अब तक दो फर्जी शिक्षक त्याग पत्र दे चुके है. हालांकि विभाग का स्थानीय कार्यालय इस मामले में गोपनीयता बरत रहा है. परंतु सूत्र की मानें तो पिछले तीन दिनों मे दो प्राथामिक विद्यालय के दो फर्जी नियोजित शिक्षकों ने अपना त्यागपत्र प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को सौपा है.जबकि संभावना जतायी जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement