11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की पिटाई के बाद जिंदा जलाया

फोटो ::- फारवार्डेड ::::::घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी लेते सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी बाइक की खातिर देवर व जेठानी ने दिया घटना को अंजाम सिंहवाड़ा (दरभंगा ). दहेज के दरिंदों ने एक बाइक की खातिर विवाहिता को पिटाई करने के बाद जिंदा जलाकर मार डाला. घटना सिमरी थाना क्षत्र के भराठी गांव की है. […]

फोटो ::- फारवार्डेड ::::::घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी लेते सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी बाइक की खातिर देवर व जेठानी ने दिया घटना को अंजाम सिंहवाड़ा (दरभंगा ). दहेज के दरिंदों ने एक बाइक की खातिर विवाहिता को पिटाई करने के बाद जिंदा जलाकर मार डाला. घटना सिमरी थाना क्षत्र के भराठी गांव की है. इस घटना को ले मृतका के पिता अहियापुर (मुजफ्फरपुर ) थाना क्षेत्र के मिठनसराय माधोपुर निवासी दिनेश सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार मृतका जूली कुमारी (22)की शादी वर्ष 2013 में भराठी गांव के बैद्यनाथ सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह से हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे. ससुराल पक्ष के लोग महिला के साथ अक्सर मारपीट करते रहते थे. चार जुलाई की रात जानकारी फोन पर मिली कि उसके बेटी को उसके देवर रौशन सिंह उर्फ शाहील एवं जेठानी सोनी देवी ने मारपीट कर जख्मी करने के बाद उसे जलाकर मार दिया है. जब मृतका के मायके के लोग पहुंचे तो एक कमरे में पूर्ण रु प से जली अवस्था में जूली का शव पड़ा हुआ था और ससुराल पक्ष के सभी घर से फरार थे. प्राथमिकी में पति मुन्ना सिंह, ससुर बैद्यनाथ सिंह ,सास संझा देवी, भैसुर पिंटू सिंह, रंजन सिंह, देवर रौशन एवं जेठानी सोनी देवी को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष दिनेश पासवान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. रविवार को दोपहर बाद सिटी एसपी हिमांशु शेखर त्रिवेदी भी घटनास्थल पहुंच कर लोगों से पूछताछ की. सिटी एसपी ने अगल बगल के लोगों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली और कई निर्देश थानाध्यक्ष को दिये. मृतका को एक वर्ष का लड़का भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें