फोटो- एलडीजीए-3 ग्रामीणों को बीज बांटते हिंडालको कर्मी.लोहरदगा. हिंडालको प्रबंधन द्वारा खनन क्षेत्र के सेरेंगदाग, हरहापाट, बंडापाट, तुइमू, जालिम, बरपाट, चामा, लप्सर, नाथपुर, भैंसबथान, केचकी आदि गांवों में 950 किसानों को प्रशिक्षण के साथ-साथ उन्नत बीज का वितरण किया गया. बीज वितरण कार्यक्रम का उदघाटन खान प्रबंधक ए अन्नाबरासू एवं आशीष उपाध्याय ने संयुक्त रुप से किया. अन्नाबरासु ने कहा कि कंपनी द्वारा दिये जा रहे नि:शुल्क बीजों की खेती अच्छी तरह करें एवं अधिक से अधिक फसल की उपज बढ़ाएं और समृद्ध एवं आत्मनिर्भर बनें. खान प्रबंधक आशीष कुमार ने कहा कि उन्नत किस्म के बीज समय पर दिया जा रहा है. साथ इसे रोपने, बचाव एवं उपचार की भी जानकारी दी जा रही है. जिसका लाभ किसान भरपूर उठाएं. मौके पर अखिलेश कुमार सिन्हा, रंजन कुमार, डॉ टीके मंडल, भुवनेश्वर यादव, वाइके प्रजापति, अतुल वर्मा, भास्कर सिन्हा आदि शामिल थे.
:::: हिंडालको ने 950 किसानों के बीच बीज बांटी
फोटो- एलडीजीए-3 ग्रामीणों को बीज बांटते हिंडालको कर्मी.लोहरदगा. हिंडालको प्रबंधन द्वारा खनन क्षेत्र के सेरेंगदाग, हरहापाट, बंडापाट, तुइमू, जालिम, बरपाट, चामा, लप्सर, नाथपुर, भैंसबथान, केचकी आदि गांवों में 950 किसानों को प्रशिक्षण के साथ-साथ उन्नत बीज का वितरण किया गया. बीज वितरण कार्यक्रम का उदघाटन खान प्रबंधक ए अन्नाबरासू एवं आशीष उपाध्याय ने संयुक्त रुप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement