20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव क े लिए पूजा समिति गठित,नीलसेन बने अध्यक्ष

फोटो 5एसकेएल 2,बैठक करते समिति के पदाधिकारीप्रतिनिधि, सरायकेलासरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर स्थित रांगाटांड में आयोजित होने वाले नौ दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सह मेला के सफल आयोजन को लेकर रविवार को महालिमोरुप के काली मंदिर प्रांगण में नागेश्वर प्रधान की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें पूजा सह मेला समिति का गठन करते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव […]

फोटो 5एसकेएल 2,बैठक करते समिति के पदाधिकारीप्रतिनिधि, सरायकेलासरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर स्थित रांगाटांड में आयोजित होने वाले नौ दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सह मेला के सफल आयोजन को लेकर रविवार को महालिमोरुप के काली मंदिर प्रांगण में नागेश्वर प्रधान की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें पूजा सह मेला समिति का गठन करते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में पूर्व के पूजा समिति को क्षेत्रीय गौड़ समाज में विलय करते हुए पूजा सह मेला समिति का पुनर्गठन किया गया. विदित हो कि वर्ष 2007 से क्षेत्रीय गौड़ समाज के तत्वावधान में प्रतिवर्ष जगन्नाथपुर में जन्माष्टमी पूजा सह वृहद् मेला का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास व समापन समारोह में विधायक विमला प्रधान व स्थानीय विधायक कृष्णा गागराई मुख्य अतिथि होंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि नवगठित समिति की पहली बैठक आगामी 19 जुलाई को जगन्नाथपुर में आयोजित होगी. जिसमें पूजा व मेला के सफल आयोजन को मूर्त रुप दिया जायेगा.जन्माष्टमी मेला पांच सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजित होगी.मौके पर कई उपस्थित थे.पूजा समिति एक नजर मेंअध्यक्ष नीलसेन प्रधान,कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण कुमार प्रधान,सचिव नागेश्वर प्रधान व जगबंधु प्रधान,कोषाध्यक्ष हेमसागर प्रधान, उपाध्यक्ष संजय प्रधान व आशीष प्रधान,उपसचिव हिमांशु प्रधान व रतिलाल प्रधान,सह कोषाध्यक्ष राजेश प्रधान को बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें