पटना: लोजपा प्रमुख व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने रविवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जरूर लंगड़ी मारेंगे. चाहे चुनाव में जैसा परिणाम मिले. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद सीएम नीतीश कुमार को समर्थन दे नहीं सकते है और वह इसके लिए कोई बहाना बना लेंगे. रामविलास पासवान ने अपने 69वें जन्मदिन के मौके पर लोजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जदयू व राजद के बीच अभी सीट का बंटवारा नहीं हुआ है, सीट का बंटवारा तो होने दीजिये, तब इन दोनों के बीच की कहानी जगजाहिर हो जाएगी.
रामविलास पासवान ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद एक विशेष जाति के नेता होने का दावा करते हैं. उनके पास अब कोई वोट नहीं है. पासवान ने कहा, महुआ से बेटा को प्रत्याशी घोषित करने के लिए आयोजित सभा में उनका विरोध हुआ. उनके बेटे के नाम का विरोध करते हुए जागेश्वर राय ने अपनी उम्मीदवारी पेश कर दिया. सभा में हंगामा हुआ. वे कुछ बोल नहीं पाये. इससे उनकी हैसियत का पता चलता है. लालू अब यादवों का भी नेता नहीं रहे.
जन्मदिन के मौके पासवान ने काटे दो केक
अपने 69वें जन्म दिन के मौके पर राम विलास पासवान दो केक काटे. पहला केक वे घर के सदस्यों के साथ घर के अंदर काटकर जन्म दिन मनाया. कुछ देर वाद वे प्रदेश कार्यालय के परिसर में आकर राम विलास पासवान लिखे केक को काटकर खुशियां मनायी. इस मौके पर पुत्र व सांसद चिराग पासवान, भाई व सांसद रामचंद्र पासवान, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, भाजपा बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, सांसद रमा देवी सहित बड़ी संख्या में भाजपा-लोजपा के नेता कार्यकर्ता और परिवार के सदस्य मौजूद थे. पासवान के जन्म दिन के मौके पर लोजपा प्रदेश कार्यालय में जमकर आतीशवाजी हुई.
राष्ट्रपति, पीएम ने दी जन्मदिन की बधाई
रामविलास पासवान को जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, छत्तीसगढ़ के सीएम रमण सिंह, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित देश भर से जन्म दिन पर बधाई दिया.
लालू-नीतीश ने नहीं दी जन्मदिन पर बधाई
पत्रकारों के सवालों के जवाब में पासवान ने कहा कि अभी तक लालू, राबड़ी देवी या नीतीश कुमार ने उन्हें जन्मदिन की बधाई नहीं दी है. लालू और नीतीश कुमार इतने भी उदार नहीं कि वे हमें जन्मदिन की बधाई दें. जन्मदिन पर बधाई देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज ही गुरु गोविंद सिंह का भी जन्म दिन और राजद का स्थापना दिवस भी है.
पासवान एनडीए के बड़े नेता : मोदी
रामविलास पासवान के जन्मदिन पर बधाई देने लोजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पासवान एनडीए के बड़े नेता हैं. केंद्र में मंत्री रहे हैं. वे ऐतिहासिक जीत दर्ज करने का रिकार्ड कायम कर चुके हैं. अपने कार्यकाल में ये अच्छा काम किये हैं.
मांझी ने दी पासवान को जन्मदिन की बधाई
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पासवान को जन्म दिन की बधाई दी. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमने जो 34 निर्णय लिये थे, उसे पहले नीतीश कुमार ने रद्द कर दिया. अब उसी निर्णय को पारित कर रहे हैं. यह साबित करता है कि वे सीएम पद की महत्वाकांक्षा में हमें सीएम की पद से हटाया था. उन्होंने कहा, एनडीए गंठबंधन को सशक्त संगठन बताते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जायेगा.