17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करों पर रखें पैनी नजर : एसपी

वीरपुर: इंडो-नेपाल जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक शनिवार को मुख्य अभियंता कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में नेपाल के सुनसरी एवं सप्तरी जिले के उच्चधिकारियों के साथ-साथ सुपौल के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए. बैठक में पूर्व में धरान में हुए इंडो-नेपाल समन्वय समिति की 13 वीं बैठक में लिये गये […]

वीरपुर: इंडो-नेपाल जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक शनिवार को मुख्य अभियंता कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में नेपाल के सुनसरी एवं सप्तरी जिले के उच्चधिकारियों के साथ-साथ सुपौल के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए.

बैठक में पूर्व में धरान में हुए इंडो-नेपाल समन्वय समिति की 13 वीं बैठक में लिये गये निर्णय की समीक्षा की गयी. इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्र में चल रही तस्करी, मानव व्यापार, नशीली दवाओं का कारोबार व हथियारों की तस्करी आदि मुद्दों पर विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी एलपी चौहान ने नेपाल स्थित कोसी तटबंध की सुरक्षा एवं बांध पर कार्यरत अभियंताओं व अन्य कर्मियों की परेशानी का मुद्दा उठाया. साथ ही इस संबंध में सुनसरी के जिलाधिकारी रवि लाल पंथ को मामले से अवगत कराते समस्या के निदान के प्रति चिंता जतायी.

नेपाल स्थित सुनसरी जिला के एसपी संजय राज शर्मा ने सीमावर्ती इलाके में चल रही नशीली दवा की तस्करी का मुद्दा उठाया. कहा कि सीमा क्षेत्र में कोरेक्स, फेंसीड्रील और नाइट्रीशन टेबलेट जैसे नशीली दवा पैसे के लोभ में युवाओं द्वारा बेची जाती है. एसपी श्री शर्मा ने सुपौल एसपी पंकज कुमार राज से ऐसे तस्करों व अवैध दवा विक्रेताओं के विरुद्ध सख्ती बरतने का अनुरोध किया तथा तस्करों पर पैनी नजर रखने की बात कही. वहीं नेपाल के सप्तरी जिला के एसपी संजय कुमार राज ने बताया कि हाल के दिनों में भीमनगर-वीरपुर सीमा क्षेत्र से भारी मात्र में तस्करी की जा रही नशीली दवा को पकड़ने में नेपाल पुलिस ने कामयाबी हासिल की है.
अभियंताओं को होती है कठिनाई
बैठक में बांध सुरक्षा के बाबत जारी विमर्श के दौरान जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता प्रकाश दास ने नेपाल स्थित वन विभाग द्वारा स्थापित कड़े नियमों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इससे तटबंध पर कार्यरत भारतीय अभियंताओं को कठिनाई ङोलनी पड़ती है. साथ ही विषम परिस्थिति में उन्हें कार्य करना पड़ता है. बैठक में वन टप्पू क्षेत्र से सटे तटबंध पर कार्यरत अभियंताओं को सहूलियत प्रदान करने की बात भी की गयी. बैठक में नेपाल प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिकों से दो-दो स्थानों पर टैक्स वसूले जाने का मुद्दा भी उठाया गया.इस अवसर पर नेपाल के वन टप्पू क्षेत्र के वार्डेन अमरनाथ बराल समेत अन्य भारतीय व नेपली पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें