9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपोचालकों ने छात्रों को पीटा

मंसूरचक : टाटा 407 एवं टेंपोचालकों द्वारा समय को लेकर हुए विवाद में दर्जनों टेंपोचालक, मालिकों ने मंसूरचक से दलसिंहसराय कॉलेज जा रहे छात्रों को पीट डाला. इसके विरोध में छात्रों ने सड़क को जाम कर दिया. शुक्रवार को बड़ी बस व टेंपोचालकों के बीच विवाद के कारण मंसूरचक से दलसिंहसराय तक चल रहे सभी […]

मंसूरचक : टाटा 407 एवं टेंपोचालकों द्वारा समय को लेकर हुए विवाद में दर्जनों टेंपोचालक, मालिकों ने मंसूरचक से दलसिंहसराय कॉलेज जा रहे छात्रों को पीट डाला. इसके विरोध में छात्रों ने सड़क को जाम कर दिया. शुक्रवार को बड़ी बस व टेंपोचालकों के बीच विवाद के कारण मंसूरचक से दलसिंहसराय तक चल रहे सभी वाहनों के मालिकों के आदेशानुसार गाड़ियों को बंद करवा दिया गया.
गाड़ी बंद देख कर कॉलेज के छात्रों ने एक टाटा 407 सूरज ट्रेवल्स पर सवार होकर मंसूरचक से दलसिंसराय के लिए रवाना हुए. इसी के विरोध में आक्रोशित टेंपोचालकों ने द्वारिकापुर प्रेमिया चौक गांव के बीच गाड़ी कोरोक कर चालक समेत छात्रों की पिटाई कर डाली. इससे आक्रोशित छात्रों ने मंसूरचक-दलसिंहसराय मुख्य पथ को जाम कर घंटों नारेबाजी की. जाम हटने के बाद भी आवागमन पूरी तरह ठप है. इसके कारण दो दिनों से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. यात्री रिक्शा व निजी वाहन के सहारे यात्र करने को मजबूर हैं.
वहीं, दलसिंहराय के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार शांति व्यवस्था को लेकर मॉनीटरिंग करते रहे. इस संबंध में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो, जदयू नेता अवधेश कुमार सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मुन्ना सहित कई लोगों ने छात्रों की पिटाई करनेवालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराने हेतु प्रशासन से मांग की है. समाचार प्रेषण तक वाहनों का आवागमन ठप था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें