Advertisement
तटबंधों पर रहेगी नजर
बाढ़ से निबटने को प्रशासन ने कसी कमर गोपालगंज : बाढ़ की विभीषिका से निबटने को जिला प्रशासन ने कमर कसी है. डीएम कृष्ण मोहन कि अध्यक्षता में सभी अंचल पदाधिकारियों सहित अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिलास्तरीय की बैठक हुई. इसमें बाढ़ से निबटने को लेकर आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गयी. उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में […]
बाढ़ से निबटने को प्रशासन ने कसी कमर
गोपालगंज : बाढ़ की विभीषिका से निबटने को जिला प्रशासन ने कमर कसी है. डीएम कृष्ण मोहन कि अध्यक्षता में सभी अंचल पदाधिकारियों सहित अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिलास्तरीय की बैठक हुई. इसमें बाढ़ से निबटने को लेकर आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गयी.
उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में पैनी नजर रखे जाने का निर्देश सभी अंचल पदाधिकारियों को दिया.उन्होंने बताया कि जिले के कुचायकोट , गोपालगंज, मांझा, बरौली, सिधवलिया एवं बैकुंठपुर सहित सभी प्रखंडों के दियारा क्षेत्र में पैनी नजर रखे जाने का निर्देश दिया गया, ताकि बाढ़ के दौरान किसी प्रकार की क्षति नहीं होने पाये. इस बैठक में अपर समाहर्ता जयनारायण झा, उप विकास आयुक्त सुनील कुमार , एसडीओ रेयाज अहमद खां, डीसीएलआर अरविंद कुमार सहित सभी अंचल के अंचल पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement