झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया का चयन हुआ है. वह रविवार को आयोजित कार्यक्रम में शपथ ग्रहण करेंगे. विनय सरावगी ने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूम में अपना पदभार ग्रहण करेंगे.
गोवर्धन गाड़ोदिया का परिचय
गोवर्धन गाड़ोदिया का जन्म 29 अक्तूबर 1945 को राजस्थान के रागौर जिला स्थित लाडनू तहसील के लैडी ग्राम में हुआ है. उनकी प्रारंभिक शिक्षा लैडी ग्राम में हुई. हाई स्कूल की परीक्षा सेठ जगन्नाथ तापड़िया उच्च माध्यमिक विद्यालय से उत्तीर्ण की. बी कॉम की डिग्री 1966 में कोलकाता से हासिल की.
कोलकाता लॉ यूनिवर्सिटी एवं आइसीडब्ल्यूए में दाखिला लिया एवं उत्तीर्ण हुए. कोलकाता के बांगड़ ग्रुप की हेस्टिंग जूट मिल में अपना योगदान भी दिया. 1968 में कोलकाता से रांची आ कर व्यवसाय के साथ सामाजिक कार्य में जुट गये. अग्रवाल सभा की स्थापना में सक्रिय भूमिका निभायी. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं मंत्री के पद पर रहे.
मारवाड़ी सहायक समिति के उपाध्यक्ष एवं मंत्री रहे. रांची चेंबर के उपाध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के कोषाध्यक्ष, लायंस क्लब ऑफ रांची गेट्रर के अध्यक्ष, दक्षिण-पूर्वी रेलवे के जोनल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे. रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्य भी है. नागरमल मोदी सेवा सदन के कार्यकारिणी सदस्य भी हैं. वर्ष 2013 में उन्हें अग्रवाल सभा द्वारा श्री अग्रसेन सम्मान से सम्मानित किया गया. उनको एक पुत्री एवं तीन पुत्र हैं.