12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल समस्या का करा दिया समाधान

एक साल पूरा होने पर मेयर ने गिनायी उपलब्धियां, कहा रांची : मेयर आशा लकड़ा ने शनिवार को अपने एक साल के कार्यकाल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने पार्षद, निगम कर्मचारी एवं अधिकारियों के बीच तालमेल बिठाया है. गरमी में जलापूर्ति की समस्या के लिए खुद मुख्यमंत्री से मिल […]

एक साल पूरा होने पर मेयर ने गिनायी उपलब्धियां, कहा
रांची : मेयर आशा लकड़ा ने शनिवार को अपने एक साल के कार्यकाल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने पार्षद, निगम कर्मचारी एवं अधिकारियों के बीच तालमेल बिठाया है. गरमी में जलापूर्ति की समस्या के लिए खुद मुख्यमंत्री से मिल कर जल की समस्या का निदान कराया. विभिन्न वार्ड में एचवाइडीटी को चालू कराया.
उन्होंने कहा कि मैने अपने प्रयास से 100 डस्टबीन लगाने का आदेश दिया. स्लम बस्ती में रहने वाले के लिए रूगड़ीगढ़ा एवं मधुकम में आवास निर्माण का कार्य शुरू कराया.
खादगढ़ा में बस स्टैंड का 70 प्रतिशत पूरा किया. मास्टर प्लान की स्वीकृति के लिए के लिए सरकार के पास भेजा. श्मशान घाट के लिए नामकुम एवं केतारी बगान में कार्यादेश निर्गत किया. पार्किग के लिए स्थानों का निरीक्षण किया. होर्डिग पर सख्ती से टैक्स में बढ़ोतरी हुई. शहर में 600 एलक्ष्डी लाइट लगायी गयी. 13 पार्क बनाये गये हैं.
टाउन हॉल का कार्य धीमा: नगर आयुक्त
नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि मतभेद के कारण टाउन हॉल का निर्माण कार्य धीमा हुआ है. निर्माण कार्य में अवरोध नहीं हो इसके लिए मतभेदों को दूर करने का प्रयास किया गया. अब समस्या शीघ्र दूर हो जायेगी. ट्रैफिक के पायलट प्रोजेक्ट के लिए हमारे पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है. इस संदर्भ में ट्रैफिक एसपी ही बता सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें