4बीएचयू-2-गीत प्रस्तुत करती छात्रा.भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल, पटेल नगर भुरकुंडा में शनिवार को भजन व देश भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सीबी रमण, रवींद्र नाथ टैगोर, मदर टेरेसा, बिरसा मुंडा सदन के विद्यार्थी शामिल हुए. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न भजन व देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये. प्रतिभागियों ने जाग उठो जाग उठो मेरे देश वासियों…, पायो जी मैंने राम रतन धन पायो…, ऐ जाते हुए लमहों…, ऐ मेरे वतन के लोगों… आदि भजन व गीत गाये. भजन में प्रथम आर्यन प्रसाद व मधु कुमारी, द्वितीय शिल्पी कुमारी व रिया कुमारी, तृतीय नेहा कुमारी व सौंपा साक्षी, देश भक्ति गीत में प्रथम वैष्णवी कुमारी व आकांक्षा कुमारी, द्वितीय तहसीन नाज व जूली कुमारी, तृतीय चिराग अग्रवाल व उदित नारायण सफल रहे. मौके पर सचिव प्रवीण राजगढि़या ने कहा कि विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों में बौद्धिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थियों में संगीत की भी जानकारी जरूरी है. अगर विद्यार्थी इस पर अभ्यास करें, तो काफी आगे बढ़ सकते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीपर्णा गुप्ता, मधुमिता मिश्रा, अमिता सिंह, दीपिका तिवारी, सुनीता दास, रेशमी तिवारी, शेखर कुमार, प्रदीप शर्मा, अरविंद दुबे, नीरज तिवारी, एसएन सिंह, तरूण मिंज, आभा मंडल, साधना सिंह आदि का योगदान रहा.
फो…भजन व देशभक्ति गीत प्रतियोगिता
4बीएचयू-2-गीत प्रस्तुत करती छात्रा.भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल, पटेल नगर भुरकुंडा में शनिवार को भजन व देश भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सीबी रमण, रवींद्र नाथ टैगोर, मदर टेरेसा, बिरसा मुंडा सदन के विद्यार्थी शामिल हुए. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न भजन व देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये. प्रतिभागियों ने जाग उठो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement