पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि वे अच्छा काम कर रहे है इसलिए उनको नेता माना है. लालू प्रसाद ने कहा कि जदयू का घर-घर दस्तक अभियान उनकी स्वीकृति से चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री है और आगे भी मुख्यमंत्री वहीं रहेंगे. नीतीश कुमार ने जो काम किया है, उसको लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.
महुआ रवाना होने के पहले आज उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और वे अच्छा काम कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने उनको नेता माना है. उन्होंने कहा कि आगे भी नीतीश ही मुख्यमंत्री रहेंगे. लालू ने कहा कि जदयू का घर घर दस्तक कार्यक्रम उनकी स्वीकृति से चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का तस्वीरों के साथ प्रचार अभियान में भी उनकी सहमति है. इसमें आश्चर्य करने वाली क्या बात है. जनता मालिक है और नीतीश उससे पूछ रहे हैं कि उनका काम कैसा है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के काम पर ही वोट मांगा जायेगा.
साथ ही राजद अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से जाति आधारित जनगणना की पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार बतावे कि किसके दबाव में जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी नहीं कर रही है. विपक्ष के सभी दलों द्वारा केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जायेगा कि वह जाति आधारित जनगणना का प्रकशान करावे. इसको बिहार विधानसभा के चुनाव में भी मुद्दा बनाया जायेगा. गरीबों के हक को केंद्र को देना ही होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव के दौरान कहते थे वह चाय बेचने वाले घर से हैं. अब किस कारण गरीबों की पहचान को छिपा रहे हैं.