भोरे. जीवन की पूरी कमाई अगर ठग लिया जाये, तो उसका दर्द सिर्फ ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति ही बता सकता है. तभी तो भोरे में हुंडई मोटर्स की एजेंसी के नाम पर 2.35 करोड़ रुपये गवां चुके पीडि़त का दर्द पुलिस नहीं समझ पा रही है. बता दें कि भोरे की प्रख्यात महिला चिकित्सक डॉ लता प्रकाश के पुत्र अमित सौरभ को उनके ही रिश्तेदार राजेश कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार श्रीवास्तव सहित पांच लोगों ने सीवान में हुंडई मोटर्स की एजेंसी की अलग अलग किस्तों में 2.35 करोड़ रुपये लिये गये. लेकिन अमित प्रकाश को न तो एजेंसी ही मिली और न ही पैसे. इसी बीच अमित प्रकाश के पिता ने स्थिति को देखते हुए आत्महत्या कर ली. इसका सुसाइड नोट भी दिया गया. इसके बाद अमित सौरभ ने भोरे थाने में 11 मई 2015 को कांड संख्या 99/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करा दी. मामले में सबसे दिल चस्प पहलु यह रहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के साथ पुलिस को सारे सबूत भी वादी ने ही दे दिये बावजूद इसके मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस संबंध में डीएसपी कमला कांत प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले की जांच की गई है. जल्द ही दोषी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
हुंडई मोटर्स की एजेंसी के नाम हुई ठगी मामले में नहीं हुई कार्रवाई
भोरे. जीवन की पूरी कमाई अगर ठग लिया जाये, तो उसका दर्द सिर्फ ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति ही बता सकता है. तभी तो भोरे में हुंडई मोटर्स की एजेंसी के नाम पर 2.35 करोड़ रुपये गवां चुके पीडि़त का दर्द पुलिस नहीं समझ पा रही है. बता दें कि भोरे की प्रख्यात महिला चिकित्सक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement