22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसजिद निर्माण से जुड़ी है हिंदुस्तानी तहजीब

फोटो-17-मोतसिर रजिस्ट्री कचहरी की गरीब नवाज मसजिद.निर्माण में अन्य कौम के लोगों ने भी दिखाया था उत्साहआकर्षित करते हैं मसजिद के गुंबज व नक्काशी सीवान.रमजाने माह में अल्लाह के बंदों को यह विश्वास है कि इबादत करने पर जन्नत की राह अग्रसर होगी. ऐसे में मसजिदों में नमाजियों की भीड़ हर दिन उमड़ रही है. […]

फोटो-17-मोतसिर रजिस्ट्री कचहरी की गरीब नवाज मसजिद.निर्माण में अन्य कौम के लोगों ने भी दिखाया था उत्साहआकर्षित करते हैं मसजिद के गुंबज व नक्काशी सीवान.रमजाने माह में अल्लाह के बंदों को यह विश्वास है कि इबादत करने पर जन्नत की राह अग्रसर होगी. ऐसे में मसजिदों में नमाजियों की भीड़ हर दिन उमड़ रही है. शहर की मोतसिर रजिस्ट्री कचहरी के समीप स्थित गरीब नवाज मसजिद में इबादत करने आये रोजेदारों को यहां अजब का सुकून मिलता है. मसजिद के निर्माण की कोई नियत तारीख व वर्ष की गणना तो नहीं है. फिर भी लोगों को उम्मीद है कि दो सौ वर्ष से अधिक वक्त निर्माण के गुजर चुके होंगे. मसजिद की विशाल इमारत व इसमें नक्काशी उसके कशीदाकारों के हुनर को बयां कर रही है. यहां का गुंबज सबको आकर्षित करता है.किंवदंतियों के अनुसार मसजिद निर्माण के साथ कई हिंदुस्तानी तहजीब के किस्से जुड़े हैं. मसजिद संचालन के लिए बनी कमेटी के सचिव अनानुलहक कहते हैं कि पूर्व में मजहबी एकता की कडि़यां बहुत ही मजबूत थी. हर कोई एक- दूसरे के रस्म -रिवाजों के साथ अपने को जोड़ने से परहेज नहीं करता था.गंगा-जमुनी तहजीब की संस्कृति हमारी पहचान थी. ऐसे में धार्मिक स्थलों के निर्माण में एक -दूसरे की भागीदारी सामान्य बात थी. कमेटी के सदर व गौसुलवारा अरबी कॉलेज के संचालक सवीउल कादिर कहते हैं कि गरीब नवाज मसजिद के रख- रखाव में कमेटी अपनी भूमिका अदा करती है.मसजिद हो या कोई धार्मिक स्थल, उन जगहों पर लोगों को सुकून मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें