15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इरा सिंघल आइएएस टॉपर, समस्तीपुर के सुहर्ष का पांचवा व जमशेदपुर की नेहा का 26वां रैंक, पीएम ने दी बधाई

नयी दिल्ली/रांची/पटना : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आज घोषित किए गए प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा के नतीजों में महिलाओं ने टॉप फाइव में से चार स्थानों पर कब्जा किया है. यूपीएससी द्वारा घोषित नतीजों के अनुसार इरा सिंघल ने पहला, रेणु राज ने दूसरा और निधि गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया. वंदना […]

नयी दिल्ली/रांची/पटना : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आज घोषित किए गए प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा के नतीजों में महिलाओं ने टॉप फाइव में से चार स्थानों पर कब्जा किया है. यूपीएससी द्वारा घोषित नतीजों के अनुसार इरा सिंघल ने पहला, रेणु राज ने दूसरा और निधि गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया. वंदना राव को चौथा स्थान हासिल हुआ है. बिहार के समस्तीपुर जिले के सुहर्ष भगत का आइएएस परीक्षा में पांचवां रैंक है. वहीं, आइएएस की परीक्षा में झारखंड की बेटी ने भी उंचा रैंक पाया है. जमशेदपुर के गोविंदपुर की रहने वाले नेहा कुमारी को आइएएस परीक्षा में 26वां स्थान मिला है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपीएससी में सफल उम्मीदवारों को अपने टि्वटर पेज पर बधाई दी. मोदी ने अपने बधाई संदेश में लिखा, सभी सफल उम्मीदवारों को मेरी तरफ से शुभकानाएं. देश की सेवा शुरू करने की आपकी यात्रा मंगलमय हो. इसके लिए मेरी तरफ से आपको ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.

दिल्ली की रहने वाली ईरा और निधि दोनों ही भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और केंद्रीय आबकारी) अधिकारी हैं जबकि रेणु पेशे से डॉक्टर हैं और केरल की रहने वाली हैं. इरा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं सच में बहुत खुश हूं. मुझे विश्वास नहीं हो रहा. मैंने बस परीक्षा की तैयारी की थी. शारीरिक रुप से निशक्त होने के बावजूद इरा ने सामान्य श्रेणी में परीक्षा में पहला स्थान किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी. मैं शारीरिक रुप से निशक्त लोगों के लिए कुछ करना चाहती हूं.’’
अपने पहले ही प्रयास में परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने वाली रेणु राज ने तिरुवनंतपुरम से पीटीआई-भाषा से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं नतीजे के बारे में जानकार बहुत खुश हूं. मैं पिछले एक साल से परीक्षा की तैयारी कर रही थी.’’
केरल के कोल्लम जिले के एक अस्पताल में काम करनी वाली रेणु कोट्टयम की रहने वाली हैं. तीसरा स्थान हासिल करने वाली निधि ने कहा कि यह उनके लिए एक गर्व का पल है. वर्तमान में सहायक सीमा शुल्क एवं केंद्रीय आबकारी आयुक्त के तौर पर काम कर रही निधि ने कहा, ‘‘यह सच में एक गर्व का पल है. मैंने कडी मेहनत की और आखिरकार उसका फल मिला.’’
सिविल सेवा परीक्षा में सफल कुल 1236 अभ्यर्थियों में 180 का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस), 32 का चयन भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस) व भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के लिए 150 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. देश की इस सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता परीक्षा में 710 अभ्यर्थियों का चयन सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए के लिए, जबकि 292 का चयन संेट्रल सर्विस ग्रुप बी के लिए हुआ है. एक अभ्यर्थी के रिजल्ट को रोका गया है.
आयोग ने अपनी वेबसाइट पर दी गयी जानकारी में कहा है कि आयोग अपने परिसर में अभ्यर्थियों के लिए एक सुविधा केंद्र का संचालन रिजल्ट प्रकाशन के बाद अगले 15 दिन तक करेगा, जिसमें संबंधित अभ्यर्थी अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकेंगे व अन्य कागजी कार्रवाई पूरी कर सकेंगे. सिविल सेवा परीक्षा में सामान्य वर्ग से 590, ओबीसी वर्ग से 354, अनुसूचित जाति से 194 व अनुसूचित जनजाति वर्ग से 98 अभ्यर्थियों ने सफलता पायी है.
यूपीएससी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ऐसा पहली बार हो रहा है कि संघ लोक सेवा आयोग साक्षात्कार व व्यक्तित्व परीक्षण के महज चार दिन बाद अंतिम परिणाम घोषित हुआ.
परीक्षार्थी यूपीएससी की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं . उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष 27 अप्रैल से 30 जून तक आयोग ने सिविल सेेवा की मुख्य परीक्षा में सफल हुए तीन हजार 303 परीक्षार्थियों का साक्षात्कार लिया था. जिसमें से कुल 1236 छात्रों ने सफलता हासिल की है.
रांची से कम से कम तीन छात्र सिविल सेवा में सफल
जमशेदपुर के गोविंदपुर की रहने वाले नेहा कुमारी को आइएएस परीक्षा में 26वां स्थान मिला है .रांची के शांतनु शर्मा ने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप 100 में जगह बनाने में कामयाबी पायी है. उनका रैंक 89वां है. वहीं, रांची के सृजन शांडिल्य ने सिविल सेवा परीक्षा में 106 वां अंक प्राप्त किया है. इन दोनों के बेहतर रैंक से यह साफ है कि इनका चयन सिविल सेवा में सर्वश्रेष्ठ आइएएस के लिए होगा. वहीं, रांची के नमन प्रियेश लकडा ने 528वां रैंक हासिल किया है. जमशेदपुर से भी आइएएस की परीक्षा में उम्मीदवारों के सफल होने की खबर है. विवरण की प्रतीक्षा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें