17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईएस की मदद से हैदराबाद जेल से भागने की तैयारी में भटकल

नयी दिल्ली : इंडियन मुजाहिदीन का सरगना और खुंखार आतंकी यासिन भटकल हैदराबाद की जेल से भागने की तैयारी में है. जेल से भागने में उसकी मदद दुनिया की सबसे खुंखार आतंकी संगठन आईएस करेगी. इस खबर के एक अखबार में प्रकाशित होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गये हैं. इसका खुलासा […]

नयी दिल्ली : इंडियन मुजाहिदीन का सरगना और खुंखार आतंकी यासिन भटकल हैदराबाद की जेल से भागने की तैयारी में है. जेल से भागने में उसकी मदद दुनिया की सबसे खुंखार आतंकी संगठन आईएस करेगी. इस खबर के एक अखबार में प्रकाशित होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गये हैं.

इसका खुलासा तब हुआ जब यासिन भटकल और उसकी पत्नी की बीच हुई फोन पर बातचीत को इंटरसेप्ट किया गया. इस बातचीत में भटकल अपनी पत्नी को बार- बार यही बतातासुनायी दिया कि वह जल्द ही जेल से रिहा होने वाला है इसके तैयारियां की जा रही है.

अपनी पत्नी जाहिदा से भटकल ने कहा की दमिश्क से लोग उसकी मदद कर रहे हैं. दमिश्क सीरिया की राजधानी है, जहां का आधे से ज्यादा हिस्सा अभी आईएस के कब्जे में है. भटकल ने जेल से लगभग 10 कॉल अपनी पत्नी को किये हैं. पुलिस ने इस खुलासे के बाद जेल की सुरक्षा बढ़ा दी है और भटकल पर विशेष नजर रखी जा रही है. यासिन भटक को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया जा सका था.
उसने कई चौकाने वाले खुलासे किये थे. यासिन भटकल को कई धमाकों को अंजाम देने के लिए जाना जाता है, लेकिन मुख्य रूप से 2010 में पुणे की जर्मन बेकरी कांड में उसका नाम सामने आया था जिसमें 17 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके अलावा जयपुर में एक ही वक्त पर नौ बम विस्फोट करने के पीछे भी इसी संगठन का हाथ माना जाता है. जयपुर धमाकों में 60 लोगों की मौत हो गई थी भटकल ने ही इंडियन मुजाहिदीन का संगठन खड़ा किया. सुरक्षा एजेंसियों को बहुत पहले से भटकल की तलाश थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें