13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा के बाद बिजली कंपनी ने हमेशा के लिए बंद किया कार्यालय

ब्रजेश भागलपुर : मोजाहिदपुर मोहल्ला में गुरुवार को दिन भर समुचित बिजली नहीं मिलने के कारण रोजेदारों का गुस्सा फूट पड़ा था. शुक्रवार सुबह मोहल्लावासियों ने मोजाहिपुर बिजली कार्यालय में ताला जड़ दिया. इस दौरान एक भी कर्मचारी व पदाधिकारी को कार्यालय में अंदर नहीं जाने दिया. इससे नाराज फ्रेंचाइजी कंपनी के पदाधिकारियों ने इस […]

ब्रजेश
भागलपुर : मोजाहिदपुर मोहल्ला में गुरुवार को दिन भर समुचित बिजली नहीं मिलने के कारण रोजेदारों का गुस्सा फूट पड़ा था. शुक्रवार सुबह मोहल्लावासियों ने मोजाहिपुर बिजली कार्यालय में ताला जड़ दिया.
इस दौरान एक भी कर्मचारी व पदाधिकारी को कार्यालय में अंदर नहीं जाने दिया. इससे नाराज फ्रेंचाइजी कंपनी के पदाधिकारियों ने इस कार्यालय को ही हमेशा के लिए बंद कर दिया. अब यह दफ्तर पटल बाबू रोड या अलीगंज रोड में शिफ्ट किया जायेगा.
कामकाज रहा ठप
बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी ने गुरुवार को पटल बाबू रोड फीडर बंद कर रखा था. इससे मोजाहिदपुर मोहल्ला सहित आसपास के कई इलाकों में दिनभर बिजली नहीं रही. उमस भरी गरमी के कारण मुसलिम बाहुल्य इलाका मोजाहिदपुर में इससे रोजादारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे गुस्साये रोजादारों ने शुक्रवार को बिजली कार्यालय में ताला जड़ कर अपना विरोध प्रदर्शन किया.
तालाबंदी के बाद फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारी यहां पहुंचने लगे. एक के बाद एक अधिकारी और कर्मचारी सुबह 11 बजे तक आते रहे और ताला लटका देख सभी लौटते रहे, लेकिन मुहल्ले के लोगों ने ताला नहीं खोला. पूरे दिन विद्युत कार्यालय का कामकाज ठप रहा.
हंगामा से कामकाज में होती है परेशानी : फ्रेंचाइजी कंपनी का कहना है कि मोजाहिदपुर बिजली दफ्तर पर लोग लगातार हंगामा करते रहते हैं और इससे उन्हें कामकाज में परेशानी आती है. इससे नाराज होकर कंपनी ने इस दफ्तर को ही बंद कर दिया है. पटल बाबू रोड में वी-मार्ट से लोहिया पुल तक एवं मोजाहिदपुर से डेढ़-दो किमी दूर अलीगंज रोड में बिजली दफ्तर के लिए किराये का भवन चिह्न्ति किया गया है.
एक-दो दिन में दफ्तर नयी जगह शिफ्ट हो जायेगा. तब तक मोजाहिदपुर विद्युत डिवीजन और सब डिवीजन कार्यालय बंद रहेगा. मालूम हो कि वर्तमान में मोजाहिदपुर विद्युत डिवीजन और इसमें सब डिवीजन कार्यालय स्थापित है.
रोजाना होनेवाले झंझट और जजर्र भवन के लिए मोजाहिदपुर से बिजली दफ्तर हटाने का निर्णय लिया गया है. दो जगहों पर किराये का भवन चिह्न्ति किया गया है, जिसमें कोई एक जगह दो-तीन दिन में दफ्तर शिफ्ट कर दिया जायेगा. जब तक दफ्तर शिफ्ट नहीं होता है, तब तक वर्तमान कार्यालय बंद रहेगा.
दीपक बडौनी
सीइओ, बीइडीसीपीएल (फ्रेंचाइजी कंपनी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें