17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्टीवेशन कार्ड के अभाव में 150 लाइसेंस पेंडिंग,आवेदक परेशान

देवघर : जिला परिवहन विभाग का समस्याओं के साथ पुराना संबंध रहा है. फिलहाल एक्टीवेशन कार्ड नहीं होने के कारण फाइनल लाइसेंस के लिए तकरीबन 150 से अधिक आवेदन बीते एक पखवारे से लंबित पड़े हुए हैं. इस वजह से आवेदकों को लाइसेंस इश्यू नहीं हो पा रहा है. जबकि श्रवणी मेला के मद्देनजर विभाग […]

देवघर : जिला परिवहन विभाग का समस्याओं के साथ पुराना संबंध रहा है. फिलहाल एक्टीवेशन कार्ड नहीं होने के कारण फाइनल लाइसेंस के लिए तकरीबन 150 से अधिक आवेदन बीते एक पखवारे से लंबित पड़े हुए हैं. इस वजह से आवेदकों को लाइसेंस इश्यू नहीं हो पा रहा है.
जबकि श्रवणी मेला के मद्देनजर विभाग के प्रभारी पदाधिकारी को बाबा मंदिर का अतिरिक्त प्रभार दिये जाने से उनकी व्यस्तता काफी बढ़ जाने से विभागीय कार्यो की ओर से विशेष ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. इसी वजह से कार्यालय में लाइसेंस के लिए उपयोगी एक्टीवेशन कार्ड के क्राइसिस की ओर ध्यान नहीं जा सका है. विभागीय क्रियाकलाप पर इसका खासा असर दिखाई पड़ रहा है. फाइनल लाइसेंस बनने के बाद स्मार्ट कार्ड इश्यू किया जाता है.
मगर उसके लिए उपयोगी एक्टीवेशन कार्ड का टोटा होने के कारण पिछले 15 दिनों से लाइसेंस जारी नहीं किया जा रहा है. इस वजह से आवेदकों की परेशानी बढ़ गयी है. आवेदक अपने लाइसेंस (स्मार्ट कार्ड) के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. मगर उनकी समस्या कम नहीं हो रही है.
विभागीय सूत्र की मानें तो कार्यालय में पिछले 15 दिनों से कार्ड की कमी के कारण 150 से अधिक लाइसेंस पेंडिंग हैं. इसके लिए विभाग की ओर से जल्द एक कर्मचारी को रांची के लिए रवाना किया जायेगा. वहां से लौट कर आने के बाद ही समस्या का हल निकल सकता है. फिलहाल लाइसेंस के आवेदकों को हर हाल में सोमवार तक इंतजार करना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें