Advertisement
दो पैक्सों में नमूने जब्त
देवघर : देवघर में नाबार्ड व एनजीओ के माध्यम से किसानों को धान का बीज वितरण करने के बजाय साधारण धान बांटे जाने के मामले में कृषि मंत्री रणधीर सिंह की गंभीरता के बाद शुक्रवार को डीसी अमीत कुमार ने जांच कमेटी गठित कर दी. डीसी ने एसडीओ एसके गुप्ता की अध्यक्षता में तीन सदस्य […]
देवघर : देवघर में नाबार्ड व एनजीओ के माध्यम से किसानों को धान का बीज वितरण करने के बजाय साधारण धान बांटे जाने के मामले में कृषि मंत्री रणधीर सिंह की गंभीरता के बाद शुक्रवार को डीसी अमीत कुमार ने जांच कमेटी गठित कर दी. डीसी ने एसडीओ एसके गुप्ता की अध्यक्षता में तीन सदस्य कमेटी बनायी गयी है. इस जांच कमेटी में जिला कृषि पदाधिकारी एसएन सरस्वती व जिला सहकारिता पदाधिकारी सुशील कुमार को सदस्य बनाया गया है. जांच कमेटी तीन दिनों के अंदर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी.
दूसरे दिन भी नमूना जब्त : इधर दूसरे दिन दो पैक्सों में अधिकारियों ने धान के नमूने जब्त किया. जिले के पलमा पैक्स व डीएओ व गिधनी पैक्स में डीसीओ ने धान का नमूना जब्त किया.
नाबार्ड की अनुशंसा पर स्वयं सेवी संस्था रचना व स्वोर्ड के माध्यम से जिले के ग्रेन गोला व पैक्स को यह बीज उपलब्ध कराया गया है. इस बीज की गुणवत्ता की जांच रांची स्थित मानक लैब से कराने के बजाय संस्था ने कृषि विभाग के अधीन स्थानीय पदाधिकारी (भूमि संरक्षण व सर्वेक्षण पदाधिकारी) से बीज की गुणवत्ता को प्रमाणित करा लिया. स्थानीय पदाधिकारियों से एनओसी प्राप्त कर पांच पैक्सों में बीज का वितरण शुरू कर दिया.
इधर जब्त नमूने पर कुछ किसानों ने सवाल उठाया है कि , उसे जब्त नहीं किया गया.जब्त नमूने में भी स्थानीय पदाधिकारियों के स्तर पर हेरफेर का आरोप किया जा रहा है. किसानों का कहना है कि नमूना जब्त की कार्रवाई सिर्फ दो ही पैक्सों में की गयी, अब भी दो पैक्सों से जब्त नहीं हुई है. इधर इस मामले में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने शनिवार को रांची में सचिव स्तरीय बैठक बुलायी है. दूरभाष पर मंत्री ने बताया कि इस बैठक में स्वयं सेवी संस्था के पिछले कार्यो की समीक्षा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement