25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दर्जन से अधिक आरोपितों का बताया नाम

खिचड़ी मांगा तो शिक्षक ने छात्र सचिन का तोड़ा हाथ देवघर : सोनारायठाढ़ी प्रखंड के मध्य विद्यालय जरूआडीह के कक्षा छह का छात्र सचिन कुमार ने कतार से निकल कर खिचड़ी लेना चाहा तो विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संत लाल मांझी ने पिटाई कर दी. इससे छात्र का हाथ टूट गया. दर्द से कराहते गंभीर […]

खिचड़ी मांगा तो शिक्षक ने छात्र सचिन का तोड़ा हाथ
देवघर : सोनारायठाढ़ी प्रखंड के मध्य विद्यालय जरूआडीह के कक्षा छह का छात्र सचिन कुमार ने कतार से निकल कर खिचड़ी लेना चाहा तो विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संत लाल मांझी ने पिटाई कर दी. इससे छात्र का हाथ टूट गया. दर्द से कराहते गंभीर रूप से घायल 12 वर्षीय सचिन को दादा व पिता महेंद्र यादव पुलिसिया जख्म प्रतिवेदन के आधार पर सदर अस्पताल देवघर पहुंचे.
ऑन डय़ूटी चिकित्सक ने घायल सचिन का इलाज शुरू किया. इलाज में दाहिना हाथ में फ्रैर सहित शरीर पर गंभीर चोट सामने आया. पीड़ित सचिन ने बताया कि स्कूल में मध्याह्न् भोजन के वक्त कतार में खड़ा था. कतार में आगे बढ़ कर खिचड़ी लेना चाहा तो प्रभारी प्रधानाध्यापक संत लाल मांझी ने मारना शुरू कर दिया. हाथ तोड़ दिया, वहीं पीठ-पेट, पैर आदि जगहों पर गंभीर चोट आयी है. पिता महेंद्र यादव ने बताया कि स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक बेवजह छात्रों को पिटते रहते हैं. जब भी विरोध किया जाता है, तो नाम काटने की धमकी दी जाती है.
अभद्र व्यवहार की शिकायत, देवघर. नगर थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. इस संबंध में उक्त युवती द्वारा आरोपित के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी गयी है. जिक्र है कि अज्ञात मोबाइल से आरोपित बार-बार कॉल कर परेशान व अभद्र व्यवहार करता है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें