कूदने के पहले मोबाइल फोन और चप्पल रख गया था ब्रिज पर
चार और पांच नंबर खंबे के बीच से युवक नदी में कूदा
बड़तल्ला इलाके में टेलर का काम करता था युवक
जान देने के कारण का नहीं हो सका खुलासा
कोलकाता : हावड़ा ब्रिज से गंगा नदी में कूद कर एक युवक ने जान दे दी. यह घटना हावड़ा ब्रिज के चार व पांच नंबर खंबे के बीच शुक्रवार सुबह लगभग 11.30 बजे घटी.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हावड़ा ब्रिज में एक युवक को घूमते देखा जा रहा था. जब तक पुलिसवाले उसे पकड़ कर उससे पूछताछ करते, इसके पहले अचानक उसने अपना मोबाइल और चप्पल को चार व पांच नंबर पिलर के पास खोल कर रखा और नदी में कूद गया.
गंगा में उसके छलांग लगाने की खबर रिवर ट्रैफिक पुलिस को दी गयी. नॉर्थपोर्ट थाने की पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गयी. तुरंत कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप को स्टीमर से बीच नदी में ले जाकर गोताखोर को नदी में उतार कर तलाशी शुरू हुई. काफी देर की तलाशी के बाद दोपहर लगभग दो बजे नदी से युवक को अचेत हालत में बाहर निकाला गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत करार दिया.
युवक ने अपने जिस मोबाइल फोन को हावड़ा ब्रिज पर छोड़ा था, उस नंबर से फोन करने पर युवक की शिनाख्त मोहम्मद शमशाद (18) के तौर पर हुई. वह पेशे से टेलर था और बड़तल्ला लेन का रहनेवाला था. उसने अचानक ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा नहीं हो सका है. शमशाद के घरवालों व उसके पड़ोस में रहनेवाले लोगों से पूछताछ कर पुलिस उसके जान देने के पीछे के असली कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.