13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री ने जारी किया एक और चुनावी जुमला : राजद

संवाददाता,पटना प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव अशोक यादव, भाई सनोज यादव, रेयाज अहमद, राजीव सिंह व राजा चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के सामने एक और चुनावी जुमला पेश किया है. प्रधानमंत्री ने 18 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराने की एक चुनावी जुमला देकर युवाओं को फिर […]

संवाददाता,पटना प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव अशोक यादव, भाई सनोज यादव, रेयाज अहमद, राजीव सिंह व राजा चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के सामने एक और चुनावी जुमला पेश किया है. प्रधानमंत्री ने 18 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराने की एक चुनावी जुमला देकर युवाओं को फिर दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. डिजीटल इंडिया सप्ताह का शुरूआत कर अमीर-गरीब की खाई को इंटरनेट से पाटने की बात कर रहे हैं. सच तो यह है कि इंटरनेट से किसी का पेट नहीं भरता है. गरीबों को रोजगार चाहिए. गांवों में बिजली की व्यवस्था करनी चाहिए, सड़क बनानी चाहिए, अस्पताल का निर्माण करना चाहिए, बच्ंचों के लिए अच्छे विद्यालयों की व्यवस्था करनी चाहिए उसके बाद इंटरनेट की बात करनी चाहिए. राजद नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री अमीरों के पोषक है. अमीर घरानों को, उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रहे हैं. मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम, सुनील मितल, अनिल अंबानी आदि देश के प्रमुख व्यापारी जो भाजपा को आर्थिक मदद पहुंचाते हैं उन्हीं लोगों की मदद के लिए डिजिटल इंडिया सप्ताह का शुरूआत किया है. पहले आप हर गरीब के पेट में अनाज की व्यवस्था करने की सोचिए. देश में 14 करोड़ लोग कुपोषण के शिकार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें