कटिहार : जदयू के हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत स्थानीय शहीद चौक पर जदयू व्यवसायी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता घर-घर में दस्तक दिया. प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गोपी तमाखुवाला के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री व वरिष्ठ पार्टी नेता डॉ रामप्रकाश महतो ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया.
शहीद चौक से शुरू होकर यह जत्था एमजी रोड, गोलछा कटरा, पानी टंकी चौक, बड़ा बाजार पहुंचा. इस बीच करीब 150 घरों में नेताओं ने दस्तक दिया. लोगों से कुशलक्षेम पूछा. पूर्व मंत्री डॉ महतो ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर आगे बढ़ा है. बिहार को बीमारू राज्य से बाहर निकाल कर प्रगतिशील राज्यों की श्रेणी में ला दिया है. कानून का राज स्थापित हुआ. लोगों का न्याय पर भरोसा हुआ. सामाजिक न्याय के साथ विकास का मार्ग प्रशस्त किया.
राज्य के हर तबका तक विकास की रोशनी पहुंची. मौके पर प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव शिव प्रकाश गाड़ोदिया, नगर अध्यक्ष रवि महावर, प्रदेश सचिव नरेश शर्मा, प्रवीण, पंकज, हंसराज लाला, इरशाद, श्याम चंद्रवंशी, सीमा पूर्वे, प्रमोद साहा, सतीश कपूर, निर्मल पोद्दार, बच्चू दा आदि मौजूद थे.