22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन, केरोसिन व विद्युत आपूर्ति सेवा से वंचित हैं टप्पु टोला के ग्रामीण

प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के पीपरा पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले गांव टप्पु टोला वार्ड संख्या 11, 12 व 13 के ग्रामीणों को इस आधुनिक दौर में भी ढिबरी युग में जीना पड़ रहा है. ग्रामीण राशन-केरोसिन जैसे सुविधाओं से वंचित हैं. पीपरा पंचायत स्थित टप्पु टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों सहित आपूर्ति […]

प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के पीपरा पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले गांव टप्पु टोला वार्ड संख्या 11, 12 व 13 के ग्रामीणों को इस आधुनिक दौर में भी ढिबरी युग में जीना पड़ रहा है. ग्रामीण राशन-केरोसिन जैसे सुविधाओं से वंचित हैं. पीपरा पंचायत स्थित टप्पु टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों सहित आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को स्व हस्ताक्षरित आवेदन देकर विद्युत आपूर्ति करने के लिए गांव में विद्युत पोल व कनेक्शन कराने की मांग की है. इसके साथ ही ग्रामीणों को राशन व केरोसिन कार्ड भी निर्गत करने की मांग की है. दिये गये आवेदन में वार्ड सदस्य वार्ड 13 की हसीना खातून, मो हासीम, दिनेश यादव, मंगल यादव, रमेश यादव, जय कुमार यादव सहित अन्य ने पदाधिकारियों से मांग की है कि पीपरा पंचायत के वार्ड संख्या 11, 12 व 13 के पूरब टोला न तो आज तक बिजली का खंभा और न बिजली का एलटी तार ही लगा. ग्रामीण ढिबरी युग में जीने को विवश हैं. कहा कि पीपरा पंचायत के टप्पु टोला का इवी नंबर आज तक नहीं बना. इवी नंबर 611, 612, 613 के राशन कार्ड अभी तक अप्राप्त है. ग्रामीणों ने मांग की कि यदि यथाशीघ्र राशन कार्ड व खाद्यान्न की आपूर्ति तथा विद्युत कनेक्शन नहीं दिया जाता है तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे. इस संदर्भ में विद्युत एसडीओ रतिकांत प्रसाद ने बताया कि यह काम प्रोजेक्ट के अधिकारियों का है. वे इस संदर्भ में कुछ नहीं बता सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें