22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजपाट ::’कांवरियों को नहीं होगी दिक्कत, कच्ची कांवरिया मार्ग का होगा निर्माण

त्रकांवरियों को नहीं होगी दिक्कत, कच्ची कांवरिया मार्ग का होगा निर्माण : पटना. इस वर्ष सावन में बाबा धाम जानेवाले कांवरियों को दिक्कत नहीं होगी. पथ निर्माण विभाग ने कांवरियों के लिए कच्ची कांवरिया मार्ग का निर्माण कराने का निर्णय लिया है. कच्ची कांवरिया मार्ग के निर्माण पर विभाग 2. 76 करोड़ रुपये खर्च करेगा. […]

त्रकांवरियों को नहीं होगी दिक्कत, कच्ची कांवरिया मार्ग का होगा निर्माण : पटना. इस वर्ष सावन में बाबा धाम जानेवाले कांवरियों को दिक्कत नहीं होगी. पथ निर्माण विभाग ने कांवरियों के लिए कच्ची कांवरिया मार्ग का निर्माण कराने का निर्णय लिया है. कच्ची कांवरिया मार्ग के निर्माण पर विभाग 2. 76 करोड़ रुपये खर्च करेगा. बाबाधाम जानेवाले पैदल कांवरियों को उबड़-खाबड़ सड़कों पर पैदल चलने से मुक्ति दिलाने के लिए पथ निर्माण विभाग ने इस बार कच्ची कांवरिया मार्ग के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया है. दो वर्षों से बड़ी संख्या में कांवरियों ने कच्ची कांवरियां मार्ग का निर्माण कराने के लिए सरकार से गुहार लगायी थी. पहले से जो कच्ची कांवरियां मार्ग बने थे, उसकी हालत भी अत्यंत जर्जर हो चली थी. पथ निर्माण विभाग ने सिर्फ बिहार की सीमा में ही सुल्तानगंज से दुम्मा तक 84. 20 किलो मीटर कच्ची कांवरिया मार्ग बनाने का निर्णय लिया है. कच्ची कांवरिया मार्ग के निर्माण का टेंडर इसी हफ्ते फाइनल होना है. जुलाई मध्य से कच्ची सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. कच्ची सड़क को मिट्टी और बालू से भरा जायेगा. कच्ची मार्ग में किसी तहर के स्टोन चिप्स व ईंट-गिट्टी का इस्तेमाल नहीं होगा. बिहार में सुल्तानगंज से दुम्मा तक बनेगा कच्ची कांवरिया मार्ग कच्ची कांवरिया मार्ग के निर्माण पर होगा 2. 76 करोड़ रुपये खर्चकच्ची मार्ग निर्माण में नहीं होगा स्टोन चिप्स व ईंट-गिट्टी का इस्तेमाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें