अररिया : नौकरी देने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर ठगी करनेवाले गिरोह का उद्भेदन हो गया, अन्यथा जिले के हजारों युवक ठगी का शिकार बनते. अब पुलिस के लिए चुनौती है इसके मुख्य सरगना को गिरफ्तार करना.
गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में बताया है कि बसंत पांडेय पिता शंभु नाथ पांडेय गांव दुबा जिला सीवान एक्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड व आइआरडीए से स्वीकृत पत्र दिया गया. इसमें कहा गया था कि भारत सरकार द्वारा कई संचालित कार्यक्रम को गांव-गांव से जोड़ना है. इसके तहत युवकों को नियुक्त करना है. इस दौरान नियुक्त कार्यकर्ता से अवैध राशि की मांग पर मामले का भंडाफोड़ हुआ, लेकिन मुख्य सरगना पुलिस पकड़ से बाहर है.