25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी विद्यालयों के साथ अब प्राइवेट स्कूलों में भी चलेगा इंसपायर अवार्ड योजना

अररिया : बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित इंसपायर अवार्ड योजना के तहत शुक्रवार को जिले के निजी, अनुदानित, गैर अनुदानित विद्यालयों के प्रधानों व प्रतिनिधियों के साथ उच्च विद्यालय अररिया के सभागार में बैठक की गयी. बैठक में डीपीओ आरएमएसए डॉ आरिफ हुसैन व सहायक साधन सेवी राजीव रंजन उपस्थित थे. बैठक में जानकारी […]

अररिया : बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित इंसपायर अवार्ड योजना के तहत शुक्रवार को जिले के निजी, अनुदानित, गैर अनुदानित विद्यालयों के प्रधानों व प्रतिनिधियों के साथ उच्च विद्यालय अररिया के सभागार में बैठक की गयी. बैठक में डीपीओ आरएमएसए डॉ आरिफ हुसैन व सहायक साधन सेवी राजीव रंजन उपस्थित थे.

बैठक में जानकारी दी गयी है कि भारत सरकार के इस योजना के तहत विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने तथा उनके भीतर छिपे प्रतिमा को सामने लाने का उद्देश्य है. इससे पहले केवल सरकारी विद्यालयों में इस योजना को चलाया जा रहा था. परंतु शैक्षणिक सत्र 2015-16 में यह योजना सभी निजी, अनुदानित, गैर अनुदानित विद्यालयों, मदरसा व संस्कृत विद्यालयों में भी चलाने की योजना है. यह योजना की छह से 10 वीं के छात्र-छात्राओं के लिए ही है.

बैठक में सभी विद्यालय के प्रधानों व प्रतिनिधियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन व ऑन लाइन छात्र-छात्राओं का नामांकन कराने की जानकारी दी गयी. बैठक में मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल, मिथिला पब्लिक, स्कूल, आर्यन मिशन स्कूल, आइएचएचएस, शिशु शिक्षा सदन फारबिसगंज, आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल, गर्ल्स आइडियल अकादमी, कैरियर गाइड अकादमी, सीवी रमण अकादमी,न्यूक्लियर अकादमी, सनसाइन बोर्डिंग स्कूल, आइडियल पब्लिक अकादमी, पीएलए पब्लिक स्कूल सहित अन्य विद्यालय शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें