लोग आरयन युक्त पानी पीने को विवश82 लाख की लागत से बना था जलमीनारफोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – जल मिनार प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ाप्रखंड परिसर में लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा जल व स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत निर्मित जल मिनार सफेद हाथी साबित हो रहा है. इसके कारण लोग आयरन युक्त पानी पीने को विवश है. जानकारी के मुताबिक ग्वालपाड़ा प्रखंड परिसर में 82 लाख रुपया की राशि से निर्मित जल मिनार सात साल से बन कर तैयार तो है, लेकिन जल मिनार से पानी नहीं निकल रहा है. पीएचइडी के एसडीओ रूपेश कुमार ने कहा कि जिला से बाहर है. उन्होंने बताया कि मुरलीगंज के एसडीओ रामनंदन रजक प्रभार में है. इधर, राजनंदन रजक ने कह कि इसके बारे में जो भी बतायेंगे रूपेश कुमार ही बतायेंगे. हालांकि जो भी हो करोड़ों रुपये पानी में गया, लेकिन शुद्घ पानी के लिए लोग तरस रहे हैं. दूसरी तरफ जल मिनार परिसर में उगे घास से पता चलता है कि कोई सुधी लेने वाला नहीं है.
जल मिनार से नहीं निकल रहा पानी
लोग आरयन युक्त पानी पीने को विवश82 लाख की लागत से बना था जलमीनारफोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – जल मिनार प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ाप्रखंड परिसर में लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा जल व स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत निर्मित जल मिनार सफेद हाथी साबित हो रहा है. इसके कारण लोग आयरन युक्त पानी पीने को विवश है. जानकारी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement