9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोटरी की क्लब असेंबली में कई बिंदुओं पर चर्चा

3कोडपी1बैठक में रोटरी के पदाधिकारी.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा की क्लब असेंबली शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता रो राम रतन महर्षि ने की. इस दौरान रोटरी कोडरमा की सभी सेवाओं के उपस्थित निदेशक व चेयरमैन ने कार्य प्लान व अनुमानित खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया. रो महेश दारुका ने सभी सेवाओं के बारे मे जानकारी […]

3कोडपी1बैठक में रोटरी के पदाधिकारी.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा की क्लब असेंबली शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता रो राम रतन महर्षि ने की. इस दौरान रोटरी कोडरमा की सभी सेवाओं के उपस्थित निदेशक व चेयरमैन ने कार्य प्लान व अनुमानित खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया. रो महेश दारुका ने सभी सेवाओं के बारे मे जानकारी दी. साथ ही उनके निदेशक व चेयरमैन को उनके दायित्वों से अवगत कराया. स्थायी प्रोजेक्ट रोटरी नेत्र अस्पताल, रोटरी सहेली केंद्र, रोटरी बाल विद्यालय व रोटरी टीका केंद्र पर खास ध्यान देने, जिला के साथ ताल-मेल बनाये रखने, जिले के कार्यक्रमों में भागीदारी करने के साथ टीम वर्क पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी. रो सुरेश कुमार जैन ने रोटरी थीम के बारे मे विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा भावना के साथ सेवा होनी चाहिए. रो सुरेश पिलानिया ने कहा कि इस वर्ष बड़े पैमाने पर मेगा हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया जायेगा. रो नरेन्द्र नारायण सिंह ने आय-व्यय का अनुमानित ब्योरा प्रस्तुत किया. रो राम रतन महर्षि ने 2015-16 में नि:स्वार्थ भावना से सहयोग करने की बात कही. इस वर्ष निदेशक मंडल में ज्योति पुजारा, पवन दारुका, गोपाल सर्राफ, सुभाष वर्णवाल, विनोद कुमार रजक, राजेंद्र मोदी, रीतु सेठ, अजय अग्रवाल, कमल सेठी के अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों मे सुरेश जैन, महेश दारुका, जय कुमार गंगवाल, प्रयागचंद चांडक, रामरतन अवध्या, नरेश कुमार जैन को रखा गया गया है. मौके पर सुरेश सेठी, सुभाष छाबड़ा, जयप्रकाश नारायण, अनीता तर्वे, रामावतार शर्मा, सुशील छाबड़ा, अनिल खाटुवाला, अमीत कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें