गुलमोहर स्कूल में एडमिशन का मामला, संयुक्त छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को स्थित गुलमोहर स्कूल में एडमिशन के मामले को लेकर संयुक्त छात्र संघ ने शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान स्कूल विरोधी नारे लगाने के पश्चात संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि सिंह चंदेल व कार्यकर्ता डीएसइ इंद्र भूषण सिंह से मिले और ज्ञापन सौंपा. संघ ने स्कूल में पिछले महीने पैरवी पर एडमिशन किये जाने का आरोप लगाया. साथ ही स्कूल प्रबंधन के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराने की मांग की. रवि सिंह ने कहा कि 6 अप्रैल को स्कूल गेट में तालाबंदी व प्रदर्शन के पश्चात 19 अप्रैल को संघ के बैनर तले टाटा मोटर्स के वरिष्ठ पदाधिकारी के आवास के समक्ष धरना-प्रदर्शन की घोषणा की गयी थी. तब टेल्को थाना में त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान मिले आश्वासन के पश्चात धरना-प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया. वार्ता में स्कूल प्रबंधन की ओर से एडमिशन में भेदभाव की शिकायत नहीं मिलने का आश्वासन दिया गया था. ज्ञापन में संघ की ओर से गत 26 व 27 जून को पैरवी डीएसइ इंद्र भूषण सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल से पूछताछ करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो इस मामले में जांच भी की जायेगी.
Advertisement
स्कूल के खिलाफ डीएसइ ऑफिस में प्रदर्शन (फोटो : ऋषि.)
गुलमोहर स्कूल में एडमिशन का मामला, संयुक्त छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को स्थित गुलमोहर स्कूल में एडमिशन के मामले को लेकर संयुक्त छात्र संघ ने शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान स्कूल विरोधी नारे लगाने के पश्चात संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि सिंह चंदेल व कार्यकर्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement