पूसा. प्रखंड के वैनी थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतांे के विद्युत उपभोक्ताओं ने सहायक विद्युत अभियंता के नाम भेजे स्मार पत्र में लो वोल्टेज से लेकर तमाम तरह की परेशानियों को उल्लेखित किया है. जिसमें मीटर रीडिंग, जरु रत से कम विद्युत ऊर्जा सप्लाई करना, कनीय अभियंता के माध्यम से कार्य में लापरवाही करना के अलावा पूसा रोड फीडर की लंबाई कम करने की मांगों को प्रमुखता से उठाया है. यहां के सब स्टेशन के दायरा के अनुसार पूसा बाज़ार के बाद व्यवसायिक दृष्टिकोण से पूसारोड बाज़ार का ही स्थान है. इस फीडर की लंबाई अधिकाधिक होने के कारन आम उपभोक्ताओं को विद्युत से संबंधित तरह तरह के समस्या से जूझना पड़ता है. उपभोक्ताओं का नेतृत्व करते हुए ग्रामीण सचिन भारद्वाज ने कहा है कि उपरोक्त विषय पर अविलंब कार्रवाई नहीं की जाती है तो बाध्य होकर आम जनता आंदोलन करने पर विवश होंगे. जिसकी सारी जिम्मेवारी विद्युत प्रशासन पर होगी. कारण इस समस्या से कई गांव के विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं. इसमें कैजिया के अमित कुमार, गोपालपुर के सीता राम ठाकुर, ठहरा गोपालपुर के कमलेश मिश्र, गंगापुर के गौतम कुमार, पूसारोड के बबलू साह, दिलीप मिश्र, अविनाश कुमार, मदन मोहन मिश्र, बिक्की कुमार, कुंदन कुमार आदि उपभोक्ताओं ने मिलकर एक साथ आवेदन दिया है.
Advertisement
लो वोल्टेज ड्रामा से परेशान हो रहे उपभोक्ता
पूसा. प्रखंड के वैनी थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतांे के विद्युत उपभोक्ताओं ने सहायक विद्युत अभियंता के नाम भेजे स्मार पत्र में लो वोल्टेज से लेकर तमाम तरह की परेशानियों को उल्लेखित किया है. जिसमें मीटर रीडिंग, जरु रत से कम विद्युत ऊर्जा सप्लाई करना, कनीय अभियंता के माध्यम से कार्य में लापरवाही करना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement