11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राकृतिक आपदा से निपटने के गुर सीखे छात्रों ने

फोटो संख्या : 13 समस्तीपुर. आरएसबी इंटर विद्यालय के सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा ने किया. कार्यक्रम के सत्र को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. अनिता रानी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा किसी भी वक्त आ सकती है. इस आपदा का स्वरुप अलग अलग होता […]

फोटो संख्या : 13 समस्तीपुर. आरएसबी इंटर विद्यालय के सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा ने किया. कार्यक्रम के सत्र को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. अनिता रानी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा किसी भी वक्त आ सकती है. इस आपदा का स्वरुप अलग अलग होता है. छात्रों को सभी स्वरुपों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये इससे निपटने के गुर सीखने होंगे. गणित/विज्ञान साधनसेवी निलय कुमार ने प्राकृतिक आपदा से संबंधित तथ्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि भूकंप, आग और बाढ़ जैसे प्राकृतिक आपदाओं में बच्चे अपने एवं विद्यालय की सुरक्षा कर सकते हैं. इसके लिए हमें जागरुकतापूर्वक कार्य करना होगा. स्काउट गाइड के मास्टर ट्रेनर चंदन कु मार पोद्दार ने मॉक ड्रील से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी. साथ ही डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत छात्रों को आधुनिक तकनीक, इंटरनेट व कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी भी प्रदान की गयी. मौके पर अवधेश कुमार झा, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, रिता कुमारी, कविता कुमारी, प्रमिला कुमारी, मंजू कुमारी भारती, पंकज कुमार, रवींद्र कुमार सुमन सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे. हालांकि डीइओ के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करने के कुछ ही पल के बाद अन्यत्र चले जाने से छात्र-छात्राएं मायूस दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें