21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

एसएस बालिका उच्च विद्यालय में सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन-प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक-विद्यालय में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन -स्वच्छता को ले दी गयी जानकारी फोटो नं-7,8संवाददाता, गोपालगंज मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय के एसएस बालिका उच्च विद्यालय में किया गया. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव […]

एसएस बालिका उच्च विद्यालय में सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन-प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक-विद्यालय में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन -स्वच्छता को ले दी गयी जानकारी फोटो नं-7,8संवाददाता, गोपालगंज मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय के एसएस बालिका उच्च विद्यालय में किया गया. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन के निर्देश पर जिला स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिस कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. वहीं, प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यालय के छात्र -छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री विद्यालय योजना से लेकर स्वच्छ भारत अभियान तक की जानकारी चल चित्र के माध्यम से दी गयी. ताकि छात्र-छात्राएं आपदा के दौरान अपने अनुभव को अमल में लाकर सुरक्षा कर सके. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, पीओ मनोज कुमार, कपीलदेव तिवारी, अरुण कुमार ठाकुर एवं सदर प्रखंड के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद थे. इतना ही नहीं प्रखंडवार तिथि का निर्धारण भी किया गया है. प्रखंडवार निर्धारित कार्यक्रम प्रखंड का नाम तिथि गोपालगंज 03 जुलाई, 2015थावे एवं हथुआ 04 जुलाई, 2015उचकागांव 06 जुलाई,2015बैकुंठपुर 08 जुलाई,2015कटेया एवं विजयीपुर 09 जुलाई ,2015भोरे एवं फुलवरिया 11 जुलाई ,2015बरौली एवं मांझा 13 जुलाई ,2015सिधवलिया 14 जुलाई ,2015कुचायकोट 15 जुलाई ,2015

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें