मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का मानना है कि आज अभिनेत्रियों के लिए रोचक भूमिकाएं लिखी जाने लगी हैं. साथ ही अर्जुन ने इस बात का भी खुलासा किया कि वे निर्देशक बनाना चाहते थे. अर्जुन ने फिल्म ‘इशकजादे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
अर्जुन ने बीती रात को एक पुस्तक विमोचन के मौके पर बताया,’ वे अक्सर महिला प्रधान भूमिकाओं के बारे में पूछते हैं. मैं इसे इस तरह कहना पसंद करुंगा कि अब अभिनेत्रियों को ध्यान में रखकर अच्छे चरित्र गढे जा रहे हैं बजाय इसके कि महिला प्रधान फिल्में बनाई जा रही हैं.’
30 वर्षीय अभिनेता ने कहा,’ यह अपनी बात कहने का नया तरीका है लेकिन यह (महिलाओं के लिए भूमिकायें) काफी सालों से हो रहा है. पर्दे पर महिला किरदार लाजवाब होते हैं.’ ‘गुंडे’ के अभिनेता ने देबाशीष इरेंगबाम की लिखी किताब ‘मी, मिया, मल्टीपल’ के विमोचन से इतर संवाददाताओं से ये बातें कहीं. समारोह में जाने माने लेखक-गीतकार जावेद अख्तर भी मौजूद थे.
अर्जुन जल्द ही आर बाल्की की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म में उनके आपोजिट करीना कपूर मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म को लेकर अर्जुन खासा उत्साहित हैं.