नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की मथुरा से सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी आज सड़क दुर्घटना में घायल हो गयीं हैं. जहां एक ओर वह अस्पताल में भर्ती हैं वहीं ट्विटर पर इस दुर्घटना के बारे में मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. ट्विटर पर वह देर रात से लगातार ट्रेंड कर रहीं है. जहां इस दुर्घटना को लेकर लोग लगातार ट्वीट कर रहे हैं.
If it was any aam aadmi who had killed a child when speeding on a highway, she would hv been arrested by now. Hema Malini is BJP royalty.
— Suryanarayan Ganesh (@gsurya) July 3, 2015
कुछ लोग वीवीआइपी होने के कारण हेमा मालिनी पर कार्रवाई नहीं होने के बारे में प्रश्न खड़ा कर रहे हैं. सूर्यनारायण नामक एक युवक ने ट्वीट किया कि यदि यह दुर्घटना किसी आम आदमी की कार से हो जाती तो अब तक कार्रवाई की जाती लेकिन अभी तक हेमा मालिनी के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया है. इसका कारण यह है कि वह वीवीआइपी हैं.
@amz360 Haha No one will believe him.Its well known Hema malini doesn't drink … & is a Disciplined Dancer !
— Manta (@mamtan14) July 3, 2015
जहां कुछ लोग हेमा मालिनी पर शराब पीकर गाडी चलाने का आरोप लगा रहे हैं वहीं कुछ लोग हेमा के बचाव में उतर गये हैं. ममता निगम ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा है कि यह अच्छा मजाक है. सभी जानते हैं कि हेमा मालिनी शराब नहीं ग्रहण करतीं हैं. वह एक अनुशासित नर्तकी हैं.
People are tweeting that Hema Malini was driving, drunk. Here's a pic showing her clearly sitting on the back seat! pic.twitter.com/WZ6alhRtV5
— Keith D'Costa (@kewids) July 3, 2015
कैथ डिकोस्टा ने एक हेमा के एक फोटो के साथ ट्वीट किया कि तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि हेमा मालिनी पीछे की सीट पर बैठीं हैं लोग बेवजह यह ट्वीट कर रहे हैं कि उन्होंने शराब पी रखी थी और गाड़ी चला रहीं थीं.
आपको बता दें कि उनकी कार की एक ओल्टो से भीषण टक्कर हुई. जिसमें ओल्टो में सवार एक बच्चे की मौत हो गयी. हालांकि इस हादसे में हेमा मालिनी को चोट आयी है. तत्काल उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया . हेमा मालिनी को सिर पर चोट आयी है जिसके बाद उन्हें चार टाके लगाये गये हैं. हेमा मालिनी आगरा से जयपुर जा रही थी.
जिस कार से हेमा मालिनी की कार टकरायी उस कार में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल है प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें एक बच्चे की भी मौत हो गयी. हेमा मालिनी मर्सिडिज में सवार थी जो सुरक्षा के लिहाज से एक सुरक्षित कार है इसलिए उन्हें ज्यादा चोट नहीं आयी. फिर भी उनके नाक के ऊपर और दोनों भौंह के बीच गंभीर चोट आयी है.
Media as always….. It is Hema Malini's photo not the child's who died!!!!
— Indrajit Pattnaik (@IPattnaik_Odisa) July 3, 2015
Accident: Pics of an injured MP Hema Malini in media.
Pls focus on the care provided to the family of the little girl dead in that Alto! #fb— Venkat Parthasarathy 🇮🇳 (@Venkrek) July 3, 2015
https://twitter.com/sp_shekhar/status/616851887023788033
https://twitter.com/MissSonalChadha/status/616847711552143360
As a MP…
Aristocracy of #HemaMalini pic.twitter.com/dqy3yUYknG— Rajiv Kapoor (@TheWorldCitizen) July 3, 2015