मसौढ़ी : धनरूआ थाना क्षेत्र के पभेड़ी मोड़ के पास बुधवार को तीन की संख्या में रहे बदमाशों ने पिस्तौल दिखा कर एक निजी टेलिकॉम कंपनी के सप्लायर से छह लाख की स्पलाइस मशीन के साथ 35 सौ रुपये नकद लूट कर चलते बनें.
बदमाशों ने उक्त मशीन को एक बाइक पर लाद कर फरार हो गये. इस संबंध में कंपनी के सप्लायर नालंदा जिले के हिलसा थाना अंतर्गत तार बिगहा गांव निवासी आशिष रंजन ने धनरूआ थाने में तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उक्त कंपनी जहानाबाद भाया धनरूआ का फाइबर की देख-रेख करता है. बुधवार को सोहगी से धनरूआ के बीच में फाइबर कट जाने की सूचना मिली थी, जिसे ठीक करने के लिए हम और हमारे दो कारीगर पभेड़ी मोड़ के पास गये थे. इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और पिस्तौल दिखा मशीन उठा कर चले गये.