दरभंगा. प्रखंड क्षेत्र के उघरा पंचायत अनुश्रवण सह निगरानी समिति ने डीएम को आवेदन देकर फसल क्षति मुआवजा भुगतान में फर्जी निकासी करने सहित लभार्थियों से नाजायज राशि उगाही की शिकायत की है. इस मामले में जिला आपदा प्रबंधन के वरीय उप समाहर्त्ता ने जिला कृ षि पदाधिकारी को शिकायत की जांच कर मंतव्य डीएम को भेजने का निर्देश दिया है. जिला आपदा प्रबंधन के पत्रांक 456 के आलोक में डीएओ को पत्र भेजा है.
इसमें कहा गया है कि पंचायत के मुखिया द्वारा तीन अलग अलग नामों पर फसल क्षति का मुआवजा लिया गया है. इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. जानकारी के अनुसार फसल क्षति मुआवजा को लेकर अभी भी वास्तविक किसान भटक रहे है. प्रख्ंाड क्षेत्र कसे आधा दर्जन पंचायतों में अधिक किसानों को नाजायज उगाही कर राशि भेजी गयी है. वहीं कुछ ऐसे पंचायत भी है . जहां 10 प्रतिशत किसानों को फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिल सका है.
23 पंचायतों में सबसे अधिक राशि का भुगतान खैरा, उघरा महपारा, उघरा, टीकापट्टी देकुली एवं पिड़री पंचायतों में राशि भेजी गयी है. बाजितपुर, मेकना बेदा, जलवारा, मनियारी, सिमरा नेहालपुर आदि पंचायतों के वास्तविक किसानों को इस लाभ से वंचित रखा गया है. प्रख्ंाड सूत्रों की माने तो कई ऐसे पंचायत है जिसमे न तो किसानों का आवेदन और न ही भूमि क ी राजस्व रसीद भी नहीं लगाया गया है. उसके बावजूद भी उन किसानों को सबसे अधिक दो हेक्टेयर एवं एक हेक्टेयर का भुगतान किया गया है.