फोटो 5 व लोगों की दस तसवीर नाम के साथ फोल्डर में बनीं है.कैप्सन : निर्माण कार्य में लगे मजदूर समस्या से आजिज लोग, बोले कब बनेगा आरओबीअधिकारियों पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोपप्रतिनिधि, खगडि़यापूर्वी केबिन पर बनने वाले आरओबी कार्य एक साल बीत जाने के बाद भी नजर नहीं आने के कारण लोगों में भारी मायूसी है. होने वाले विधानसभा चुनाव में यह पुल बड़ा मुद्दा हो सकता है. क्योंकि कार्य की गति संतोषजनक नहीं होने के कारण तकलीफ झेल रहे लोग इसके लिए अधिकारियों से ज्यादा जनप्रतिनिधियों से दोषी मान रहे हैं. गुरुवार को प्रभात खबर ने आम लोगों के मन को इस मुद्दे पर टटोलने की कोशिश की. कहते हैं खगडि़यावासीइस संबंध में नया पुनर्वास बछौता के दीपक कुमार दास, सन्हौली के अजय कुमार, रसौंक के मो हारूण, शहर के राजीव कुमार, संजय कुमार, छात्र मनुदेव कुमार, मेहसौढी के विभय चौधरी, अरविंद कुमार हरदाशचक, मानसी के युवराज, अर्जुन भगत आदि ने कहा कि इस कष्ट के लिए अधिकारी व जनप्रतिनिधि दोषी हैं. आरओबी निर्माण कार्य शुरू होने के पूर्व ही जमीन की मापी होनी चाहिए थी. इससे भी पहले कंपनी को लोगों को चलने के लिए सड़क उपलब्ध कराना चाहिए. आनन फानन में आरओबी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. उससे भी पहले सड़क तोड़ दी गयी. यह कहां का इंसाफ है. लोग आज नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को तो कीचड़ में पैदल चलना है नहीं. इस मौसम में सड़क पर चलना कितना कष्ट दायक है.
BREAKING NEWS
जल्द बने ओवर ब्रिज तो मिले जाम से मुक्ति
फोटो 5 व लोगों की दस तसवीर नाम के साथ फोल्डर में बनीं है.कैप्सन : निर्माण कार्य में लगे मजदूर समस्या से आजिज लोग, बोले कब बनेगा आरओबीअधिकारियों पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोपप्रतिनिधि, खगडि़यापूर्वी केबिन पर बनने वाले आरओबी कार्य एक साल बीत जाने के बाद भी नजर नहीं आने के कारण लोगों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement