17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लास्टिक करेंसी की शुरुआत दस रुपये के नोट से कर सकता है रिजर्व बैंक

चेन्नई : दस रुपये के नोटों के साथ रिजर्व बैंक जल्द ही देश में प्लास्टिक के करेंसी नोटों की शुरुआत कर सकता है. बैंक के एक बडे अधिकारी के अनुसार इसके परीक्षण आदि की प्रक्रिया आगामी साल में पूरी कर ली जाएगी. रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने आज कहा, ‘प्लास्टिक करेंसी को […]

चेन्नई : दस रुपये के नोटों के साथ रिजर्व बैंक जल्द ही देश में प्लास्टिक के करेंसी नोटों की शुरुआत कर सकता है. बैंक के एक बडे अधिकारी के अनुसार इसके परीक्षण आदि की प्रक्रिया आगामी साल में पूरी कर ली जाएगी. रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने आज कहा, ‘प्लास्टिक करेंसी को शुरुआत में एक मूल्य के नोट के साथ पेश किया जाएगा. हमने इसकी प्रक्रिया शुरू की लेकिन उसमें कुछ तकनीकी दिक्कतें आ गई थीं. अब हम इसे फिर से कर रहे हैं.

आगामी साल में यह प्रक्रिया पूरी तरह चालू हो जाएगी.’ उनसे प्लास्टिक मुद्रा पर सवाल पूछा गया था. रिजर्व बैंक फील्ड परीक्षणों के बाद काफी समय से प्लास्टिक के नोट शुरू करने की तैयारी कर रहा है. उसे एक अरब नोटों के लिए बोलियां मिली हैं. फरवरी, 2014 में सरकार ने संसद को सूचित किया था कि पांच शहरों में फील्ड परीक्षण के रुप में 10 रुपये के एक अरब प्लास्टिक के नोट उतारे जाएंगे.

ये पांच शहर हैं -कोच्चि, मैसूर, जयपुर, शिमला तथा भुवनेश्वर. प्लास्टिक नोटों की आयु करीब पांच साल होती है और इनकी नकल करना भी आसान नहीं होता. इसके अलावा कागज की तुलना में प्लास्टिक के नोट अधिक साफ होते हैं. प्लास्टिक के नोट सबसे पहले आस्ट्रेलिया में शुरू किये गये थे. पश्चिम के कई देशों में अब प्लास्टिक की करेंसी का चलन है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें