2 गुम 24 में सड़क जाम करते लोग.प्रतिनिधि, बसियाप्रखंड के ओकबा व ममरला गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर बसिया सिसई पथ को गुरुवार को जाम कर दिया. जाम सुबह सात बजे से लगा. जो तीन बजे अपराह्न तक चला. जिसमें ओकबा, खरवागड़हा, डोंगीपानी, तेतरटोली, ममरला, बंगलाटांड़, मुंडाटोली व बरटोली की सैंकड़ों महिला पुरुषों ने हाथ में तख्ती लेकर अपना विरोध प्रकट किया. ग्रामीणों ने कहा कि लगभग छह हजार आबादीवाले इस क्षेत्र को उपेक्षाओं की नजर से देखा जा रहा है. जिस कारण क्षेत्र में शिक्षा एवं ग्रामीण उद्योग प्रभावित हो रहे है. जबकि कई बार क्षेत्र में विधायक व मंत्री व विभागीय अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर विद्युत आपूर्ति की मांग की गयी थी. लेकिन वर्षो से क्षेत्र में विद्युत पोल गाड़ कर छोड़ दिया गया है. लेकिन विद्युतीकरण कार्य नहीं किया गया है. जाम की सूचना मिलने पर एसडीओ अमर कुमार, बीडीओ रवि प्रकाश, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, थाना प्रभारी नरेश प्रसाद जाम स्थल पहुंच कर समझाने का प्रयास किया गया. एसडीओ ने कहा कि दस सदस्यीय टीम का गठन करने एवं मंगलवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ प्रखंड मुख्यालय में बैठक करने का आश्वासन दिया. एसडीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया. मौके पर प्रमुख ओरयानी बाड़ा, चुमानी देवी, महेश्वर साहू, मिथिलेश कुमार, सिप्रियन एक्का, अशोक सिंह, कारू सिंह, मदन गोप, रामचंद्र साव, संजय बड़ाइक, मनोज साहू, बिंदेश्वर सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.
BREAKING NEWS
:6:::: विद्युतीकरण कार्य के लिए आठ घंटे सड़क जाम
2 गुम 24 में सड़क जाम करते लोग.प्रतिनिधि, बसियाप्रखंड के ओकबा व ममरला गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर बसिया सिसई पथ को गुरुवार को जाम कर दिया. जाम सुबह सात बजे से लगा. जो तीन बजे अपराह्न तक चला. जिसमें ओकबा, खरवागड़हा, डोंगीपानी, तेतरटोली, ममरला, बंगलाटांड़, मुंडाटोली व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement